25 दिसंबर तक आम जनता के लिए बंद रहेगा राष्ट्रपति निलयम

हैदराबाद, बोलारम, सिकंदराबाद स्थित राष्ट्रपति निलयम आगंतुकों तथा आम जनता के लिए आगामी 11 से 25 दिसंबर तक बंद रहेगा। राष्ट्रपति निलयम द्वारा यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में उक्त जानकारी दी गई। बताया गया कि उक्त अवधि में राष्ट्रपति के हैदराबाद दौरे तथा अल्पकालीन प्रवास के मद्देजनर राष्ट्रपति निलयम बंद रहेगा। आगंतुकों तथा आमजनता से इस अवधि में राष्ट्रपति निलयम भ्रमण योजना न बनाने की अपील की गई है।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति निलयम भारत में स्थित तीन राष्ट्रपति निवासों में से एक है। राष्ट्रपति निलयम को अब आम जनता के अवलोकनार्थ वर्षभर के लिए खोल दिया गया है। यह केवल राष्ट्रपति प्रवास के दौरान दिसंबर माह में कुछ दिनों के लिए ही आम जनता हेतु बंद रहता है।

यह भी पढ़ें… हैदराबाद में एनटीपीसी इलेक्ट्रॉन क्विज (दक्षिण) में 259 टीमों की भागीदारी

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button