प्राइवेट छात्रों के लिए टीजीबीआईई ने बढ़ाई शुल्क जमा करने की तिथि
हैदराबाद, तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन द्वारा फरवरी-मार्च में आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट पब्लिक परीक्षा-2026 में भाग लेने वाले प्राइवेट छात्रों के लिए उपस्थिति छूट शुल्क के भुगतान और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है।
बोर्ड द्वारा यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आईपीई-2026 में भाग लेने वाले छात्र 12 दिसंबर तक 500 रुपये विलंब तथा 500 रुपए उपस्थिति से छूट के लिए शुल्क जमा कर सकते हैं। इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन द्वारा इंटरमीडिएट पब्लिक परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 18 मार्च तक किया जाएगा। सामान्य और व्यावसायिक दोनों पाठ्यक्रमों के लिए प्रयोगात्मक परीक्षाएँ 2 से 21 फरवरी तक होंगी।
यह भी पढ़ें… तेलंगाना ग्लोबल राइजिंग समिट : बांठिया फर्नीचर्स ने किया 511 करोड़ के निवेश का करार
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।



