
हैदराबाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के उपनेता पायल शंकर ने कहा कि जुबली हिल्स उप चुनाव को प्रतिष्ठात्मक रूप से ले रही भाजपा रविवार, 2 नवंबर को शाम 4 से रात 9 बजे तक निर्वाचन क्षेत्र के सभी 7 डिवीजनों के 50 केंद्रों में महापदयात्रा करेगी। भाजपा मुख्यालय श्यामाप्रसाद मुखर्जी भवन में मीडिया को प्रदेश भाजपा आधिकारिक प्रवक्ता जे. संगप्पा के साथ मिलकर मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा उप नेता पायल शंकर ने बताया कि इस महापदयात्रा में पार्टी के सभी सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्यों के अलावा पार्टी के जनप्रतिनिधि तथा पदाधिकारी भाग लेंगे।
जनता के घर- घर जाकर पूर्व भारत राष्ट्र समिति (भारास) के 10 सालों में किए गए भ्रष्टाचार, जुबली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र को प्रगति से दूर रखने, सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार के 23 महीनों में जनता से किए गए वादों को भुलाए जाने तथा जुबली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र की उपेक्षा से अवगत कराकर भाजपा को वोट देने की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से कांग्रेस ने तुष्टीकरण की नीति अपनाते हुए देश की प्रतिष्ठा धूमिल करने वाले व्यक्ति मोहम्मद अजहरुद्दीन को मंत्री पद दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अनेकों नेता हैं।
पायल शंकर ने रेवंत रेड्डी की टिप्पणी और रवैये की निंदा की
2 सालों में उन्हें मंत्री नहीं बनाया, परंतु एक वर्ग के मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए क्रिकेट मैच फिक्सिंग के आरोपी व्यक्ति को मंत्री बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इसे दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी खुद चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को डरा रहे हैं। कांग्रेस को वोट नहीं देने पर कल्याणकारी योजनाओं के लाभ, राशन कार्ड का लाभ आदि से वंचित होने की धमकी दे रहे हैं। यह अलोकतांत्रिक रवैया है।
यह भी पढ़े: जुबली हिल्स उपचुनाव में भाजपा का प्रचार जोरों पर
पायल शंकर ने भी मुख्यमंत्री की पाकिस्तान समर्थन में की गई टिप्पणी को लेकर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए शौर्य का प्रदर्शन कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है, परंतु सैनिकों के अपमान करने वाली टिप्पणी मुख्यमंत्री ने की, यह शोचनीय है।
