बीआरएस ने 9 दिसंबर को विजय दिवस मनाने की घोषणा की
हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कल्वाकुंट्ला तारक रामाराव ने 9 दिसंबर को राज्यभर में विजय दिवस मनाने का बीआरएस नेताओं व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है।
केटीआर ने बताया कि तेलंगाना आंदोलन के समय पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव तेलंगाना हासिल करने की जिद पर 29 नवंबर को अनशन पर बैठ गए और 11 दिनों तक जारी अनशन के आगे सिर झुकाते हुए पूर्व कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को 9 दिसंबर के दिन तेलंगाना देने की घोषणा मजबूरन करनी पड़ी। यह सबसे बड़ी विजय हुई।उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर को बीआरएस द्वारा राज्यभर में भव्य रूप से विजय दिवस उत्सव के तौर पर मनाया जाएगा। स्थानीय निकाय चुनाव के चलते गांवों को छोड़कर विजय दिवस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को केंद्र बनाकर मनाया जाए।
यह भी पढ़ें… बीसी आरक्षण के लिए लड़ते रहेंगे : महेश कुमार
संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. बी. आर. अंबेडकर के लिखे संविधान में आर्टिकल 3 के तहत तेलंगाना का गठन हो पाया है, इसलिए अंबेडकर की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करें। राज्यभर में तेलंगाना तल्ली की प्रतिमाओं का दुग्धाभिषेक करके पुष्पांजलि दें। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में रोगियों को फल वितरण कर सेवा कार्यक्रम किए जाएं, वहीं पार्टी कार्यालयों व गली मोहल्लों में बीआरएस के गुलाबी गुब्बारे आकाश में छोड़े जाएं। उन्होंने पार्टी के जिला अध्यक्षों से समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियाँ करने के निर्देश भी दिए।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





