ग्राम पंचायत चुनावों में आरक्षित सीटों के दुरुपयोग की शिकायत

हैदराबाद, विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) की तेलंगाना राज्य समिति ने तेलंगाना राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त से ग्राम पंचायत चुनावों में ईसाई धर्म में परिवर्तित हुए लोगों द्वारा अनुसूचित जाति (एससी) आरक्षित सीटों के दुरुपयोग के संबंध में शिकायत दर्ज करते हुए ऐसे उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित करने की अपील की है।

यहाँ विश्व हिन्दू परिषद तेलंगाना क्षेत्रीय समन्वयक थोटा भानु प्रसाद व चिंतला वेंकन्ना एवं उपाध्यक्ष लगी शेट्टी जगदीश्वर ने संयुक्त रूप से बताया कि आगामी ग्राम पंचायत के चुनावों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। ईसाई धर्म में परिवर्तित हुए लोगों द्वारा अनुसूचित जाति (एससी) आरक्षित सीटों के दुरुपयोग को संज्ञान में लाते हुए राज्य चुनाव आयोग से शिकायत की गई, क्योंकि राज्यभर में हो रहे ग्राम पंचायत चुनावों में ईसाई धर्म में परिवर्तित लोग अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें… मुख्यमंत्री रेवंत ने दिया फ्यूचर सिटी में फिल्म स्टूडियो निर्माण का आश्वासन

संवैधानिक रूप से हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म में गए लोगों पर अनुसूचित जाति आरक्षण लागू नहीं होता है। हालांकि, वे फर्जी आरक्षण दस्तावेजों को संलग्न कर अनुसूचित जाति आरक्षण का दुरुपयोग करते हुए चुनाव में भाग ले रहे हैं। इस मामले में स्थानीय चुनाव अधिकारियों को लिखित शिकायत दी गयी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उनकी लापरवाही के कारण आरक्षण के असली लाभार्थियों को अन्याय का सामना करना पड़ रहा है। विश्व हिन्दू परिषद तेलंगाना राज्य समिति सरकार से अनुरोध करती है कि अनुसूचित जाति आरक्षित सीटों के लिए चुनाव लड़ रहे उन सभी उम्मीदवारों को तत्काल अयोग्य घोषित किया जाए, जो ईसाई धर्म में परिवर्तित हो गए हैं या जिन्होंने फर्जी आरक्षण दस्तावेज संलग्न किए हैं।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button