चक्रवात मोंथा का कहर: तेलंगाना में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी

हैदराबाद, तेलंगाना के लोगों को अगले दो दिनों के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है। मौसम विभाग ने 28 और 29 अक्टूबर को चक्रवात ‘मोंथा’ (Cyclone Montha) के प्रभाव से अत्यधिक भारी बारिश (Extremely Heavy Rainfall) की चेतावनी जारी की है।
सूत्रों के अनुसार, चक्रवात मोंथा मध्य आंध्र प्रदेश तट से टकराएगा, जिसका सीधा असर पूर्वी तेलंगाना पर पड़ेगा।
राज्य के लाल निशान वाले जिलों में 150 से 220 मिमी तक वर्षा होने की संभावना जताई गई है, जिससे अचानक बाढ़ (Flash Floods) का खतरा बढ़ गया है।
वहीं, नीले निशान वाले जिलों जिनमें हैदराबाद भी शामिल है में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है। हैदराबाद में 28 अक्टूबर को बारिश का चरम प्रभाव देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस दौरान आसमान बादलों से ढका रहेगा, ठंडी हवाएँ चलेंगी, और लगातार बारिश से मौसम ग़मगीन व ठंडा (मुसुरु जैसा) रहेगा। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, निचले इलाकों से दूर रहें, और आवश्यक तैयारी पहले से कर लें।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





