खादी और ग्रामोद्योग निगम की निबंध प्रतियोगिता सम्पन्न
हैदराबाद, दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा, शिक्षा महाविद्यालय हैदराबाद में आज खादी और ग्रामोद्योग आयोग सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार तेलंगाना राज्य कार्यालय की ओर से बी. एड. प्रशिक्षणार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षा महाविद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन तेलंगाना राज्य कार्यालय के हिन्दी विभाग के कनिष्ठ हिन्दी अनुवादक के. उदय किरण ने किया।
यह भी पढ़े : निःशुल्क प्रभात हाई स्कूल में हेल्थ कैम्प का हुआ आयोजन
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, निबंध प्रतियोगिता में विजेता छात्राध्यापकों को सभा वेन कार्यकारिणी सदस्य बी. उमामहेश्वर राव, कैलाश राव पटनायक और सचिव (प्रभारी) राधाकृष्ण मिरियाला ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा प्रदान किए गये प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न से पुरस्कृत किया और सभी छात्रों को बधाई देते हुए खादी से गाँधीजी के लगाव को संबोधित करते हुए मेड इन इंडिया और मेक इन इंडिया नारे को प्रस्तावित किया। शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. के चारूलता ने विजेता छात्रों को बधाई दी। कार्यक्रम में शिक्षा महाविद्यालय के प्रवक्त्तागण, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





