फिल्म नगर पुलिस ने भारी चोरी की गुत्थी मात्र 24 घंटो में सुलझाई
हैदराबाद, फिल्म नगर पुलिस ने एक डॉक्टर के घर हुई भारी चोरी की घटना को मात्र 24 घंटों के भीतर सुलझाकर चोर को गिरफ्तार कर लिया। फिल्म नगर के पुलिस इंस्पेक्टर एस. संतोष ने बताया कि अल हमरा कॉलोनी, शेखपेट निवासी डॉ कामरान अपने परिवार के साथ असम गये हुए है और उन्होंने असम जाने से पहले घर की देखरेख की जिम्मेदारी अपने एक रिश्तेदार सय्यद ओमेर जलील को दे रखी थी। जलील रोज डॉक्टर के घर आकर जांच करता था। इसी क्रम में गत 6 दिसंबर को वह डॉक्टर के घर आया और देखा की उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ और घर के भीतर अलमारियां खुली पड़ी तथा घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ।
40 तोला सोने के आभूषण 4000 रुपये की नकदी
उसने तुरंत फोन कर डॉ. कामरान को उनके घर में चोरी होने की जानकारी दी। डॉ. कामरान ने तुरंत अपने एक अन्य रिश्तेदार को फोन कर उनके घर जाकर जांच करने के लिए कहा। उनके रिश्तेदार और जलील ने मिलकर घर की जांच की और पता चला कि चोर ने ताला तोड़ कर 40 तोला सोने के आभूषण 3.5 लाख रुपये की नगदी, विदेशी मुद्रा चुरा ली।
जलील की शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल की पुलिस क्लूज टीम के जरिए छानबीन करवाई और ठोस सबूतों के आधार पर डॉक्टर के घर चोरी करने वाले अल हमरा कॉलोनी निवासी व मूलतः निर्मल निवासी पेशे से मजदूर एडला प्रवीण कुमार (32) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 40 तोला सोने के आभूषण 4000 रुपये की नकदी, विदेशी मुद्रा समेत कुल 3.5 लाख रुपये की चुराई गयी संपत्ति बरामद की। प्रवीण कुमार के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।



