हैदराबाद हवाई अड्डे को तीन उड़ानों में बम होने की धमकी मिली

हैदराबाद, हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विभिन्न शहरों से आने वाली तीन उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिनमें दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल थीं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। हवाई अड्डे को रविवार देर रात को हीथ्रो से ब्रिटिश एयरवेज(बीए 277), फ्रैंकफर्ट से लुफ्थांसा (एलएच 752) और कन्नूर से इंडिगो के 6ई 7178 के संबंध में ईमेल प्राप्त हुए। हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि सभी उड़ानें सुरक्षित उतारी गईं। दोनों अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सोमवार तड़के यहां उतरीं।

सूत्रों ने कहा, ‘‘तीनों विमानों के लिए मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल शुरू किए गए।’’ सूत्रों ने बताया कि मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल में विमान को अलग रखना, सामान और यात्रियों की जांच करना, अग्निशमन गाड़ियों को तैयार रखना और खोजी कुत्तों की सेवाएं लेना शामिल थे।

Ad

पिछले सप्ताह भी हैदराबाद के इस हवाई अड्डे को दुबई-हैदराबाद अमीरात उड़ान और इंडिगो की मदीना-हैदराबाद तथा शारजाह-हैदराबाद उड़ानों के लिए बम की धमकी भरे अलग-अलग ईमेल प्राप्त हुए थे। मदीना से हैदराबाद आ रहे विमान का मार्ग परिवर्तित कर उसे अहमदाबाद ले जाया गया था। (भाषा)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button