हैद्रा ने निज़ामपेट में 10 एकड़ सरकारी ज़मीन पर लगाई बाड़, 750 करोड़ रुपये की भूमि अतिक्रमण मुक्त

हैदराबाद, हैद्रा ने मेड़चल-मलकाजगिरी ज़िले के बाचुपल्ली मंडल के निज़ामपेट गाँव के सर्वे नंबर 191 में 10 एकड़ सरकारी ज़मीन अतिक्रमण से मुक्त की। इसका मूल्य 750 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है।

हैद्रा ने निज़ामपेट ग्राम क्षेत्र में सरकारी ज़मीन पर कब्ज़े की स्थानीय लोगों की शिकायत की जाँच की। साथ ही फील्ड स्तर पर राजस्व अधिकारियों से पूछताछ की। इसमें कब्ज़ों की पुष्टि होने के बाद हैद्रा आयुक्त ए.वी. रंगनाथ के आदेश पर शेड और गार्ड हटाए गए तथा 10 एकड़ ज़मीन के चारों ओर बाड़ स्थापित कर बोर्ड लगाए गए। हैद्रा ने पक्के मकानों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की।

यह भी पढ़ें… टीजीएसआरटीसी : मंत्री पोन्नम ने दिखाई 65 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी

40 साल पुरानी समस्या का समाधान

मुशीराबाद विधानसभा क्षेत्र के रामनगर इलाके में मनेम्मा गली के लोगों ने हैद्रा आयुक्त रंगनाथ से मिलकर आभार जताया कि उनकी लगभग 40 साल पुरानी समस्या का हल हो गया है। यहाँ लगभग 50 साल पुरानी ड्रेनेज पाइपलाइन को ब्लॉक कर दिया गया था। इसके लिए लंबे समय से विवाद चल रहा था। अंडरग्राउंड ड्रेनेज पाइपलाइन के खराब होने के कारण सीवेज और बाढ़ का पानी जमा हो रहा था। पिछले साल 28 अगस्त को हैद्रा आयुक्त ने इस समस्या की जाँच की। बाद में अतिक्रमण हटाकर पाइपलाइन को ठीक किया गया।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button