
हैदराबाद: जुबली हिल्स उपचुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। रविवार सुबह कृष्णकांत पार्क (यूसुफगुड़ा) में दो अलग-अलग पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने मॉर्निंग वॉक के बहाने जनसंपर्क किया। एक ओर जहां केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी लोगों से मुलाकात कर भाजपा उम्मीदवार के लिए समर्थन मांगते नजर आए, वहीं दूसरी ओर शहर प्रभारी मंत्री पोन्नम प्रभाकर और टीपीसीसी अध्यक्ष महेश कुमार गौड़ ने कांग्रेस की ओर से जनसंवाद किया।
भाजपा की ओर से किशन रेड्डी का जनसंपर्क
केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी रविवार सुबह पार्क पहुंचे और वहां मौजूद मॉर्निंग वॉक करने वालों, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं से अनौपचारिक बातचीत की। उन्होंने नागरिक सुविधाओं, स्थानीय समस्याओं और विकास के मुद्दों पर चर्चा करते हुए लोगों से भाजपा प्रत्याशी लंकला दीपक रेड्डी को समर्थन देने की अपील की।
पार्क में मौजूद लोगों ने उत्साह दिखाते हुए उनके साथ सेल्फी ली और कई लोगों ने मंत्री के साथ वॉक भी की। इस दौरान किशन रेड्डी ने कहा कि भाजपा ही जुबली हिल्स की समस्याओं का समाधान कर सकती है। उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि ‘‘भ्रष्टाचार, खराब शासन और जनविरोधी फैसलों से जनता निराश है।’’ उन्होंने कांग्रेस, बीआरएस और एमआईएम के बीच कथित राजनीतिक गठजोड़ को भी मुद्दा बनाया।
कांग्रेस नेताओं की मॉर्निंग वॉक और संवाद
उधर, शहर प्रभारी मंत्री पोन्नम प्रभाकर और टीपीसीसी अध्यक्ष महेश कुमार गौड़ भी उसी पार्क में सुबह की सैर के दौरान स्थानीय लोगों से जुड़े। उन्होंने पार्क रखरखाव, सफाई, नागरिक सुविधाओं और जनसमस्याओं को लेकर लोगों से फीडबैक लिया।
कांग्रेस नेताओं ने लोगों से सामुदायिक विकास में सक्रिय भागीदारी और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। यह वॉक कांग्रेस के ‘ग्राउंड कनेक्ट’ अभियान का हिस्सा मानी जा रही है।
दोनों दलों ने दिखाई चुनावी सक्रियता
एक ही स्थान पर, एक ही दिन दोनों दलों के नेताओं का पहुंचना यह संकेत देता है कि जुबली हिल्स उपचुनाव राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है।
जहां भाजपा ‘केंद्र और मोदी सरकार की विकास नीतियों’ पर भरोसा जता रही है, वहीं कांग्रेस ‘स्थानीय समस्याओं और जनता से सीधे संवाद’ को अपना राजनीतिक संदेश बना रही है।
