तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट में 5.39 लाख करोड़ के जम्बो निवेश करार
हैदराबाद, तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट का दूसरा दिन अभूतपूर्व वैश्विक निवेश और रणनीतिक साझेदारियों का साक्षी बना। समिट में निवेश के करार और वादों की झड़ी लग गयी। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ तेलंगाना सरकार द्वारा किये गये करार 5.39 लाख करोड़ के निवेश तक पहुँच गये हैं। मंगलवार को एक ही दिन विभिन्न कंपनियों ने सरकार के साथ 2.96 करोड़ रुपये के करार पर हस्ताक्षर किये।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, दो दिवसीय तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट के दौरान 5,39,495 लाख करोड़ रुपये के निवेश के करार किये गये। पहले दिन देर रात तक 2.43 लाख करोड के करार किये गये थे, जबकि समाचार लिखे जाने तक 2,96,595 करोड़ रुपये के निवेश के करार पर हस्ताक्षर किये गये। मुख्यमंत्री ए.रेवंत रेड्डी ने खाद्य प्रसंस्करण, फार्मास्यूटिकल्स, स्वच्छ ऊर्जा, इलेक्ट्रॉनिक्स, एफएमसीटी, पर्यटन, आईटी, डेटा सेंटर, खेल, मनोरंजन और शहरी विकास सहित विविध क्षेत्रों की अग्रणी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ लगातार उच्च-स्तरीय बैठकें की और उनकी उपस्थिति में करार पर हस्ताक्षर किये।
खाद्य-अनाज क्षेत्र में गोदरेज समेत कई कंपनियों के बड़े करार
समिट के दौरान खाद्य, कृषि और पेय क्षेत्र में कई महत्पूर्ण करार किये गये। गोदरेज इंडस्ट्रीज़ ग्रुप ने डेयरी विस्तार के लिए 150 करोड़ निवेश के लिए करार किया, जिससे 300 लोगों को रोजगार मिलने की संभवाना है। फर्टिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने खाद्य एवं कृषि आरएंड डी केंद्र और रेयर शुगर मैन्युफैक्चरिंग सुविधा हेतु 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। केजेएस इंडिया ने 650 करोड़, विंटेज कॉफी एंड बेवरेजेस लिमिटेड ने 1,100 करोड़, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने 1,500 करोड़ रुपये के निवेश के करार किये।
इलेक्ट्रॉनिक्स, स्वच्छ ऊर्जा एवं इंफ्रा के क्षेत्र में केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड ने 1 हज़ार करोड़, जेसीके इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने 9000 करोड़, आरसीटी एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 3 चरणों में 2,500 करोड़, एजीपी ग्रुप ने 6750 करोड़, इन्फ्राके डीसी पार्क्स ने 70,000 करोड़ तथा अन्य समूहों ने आवश्यकता के आधार पर निवेश की घोषणा की।
एनॉलॉग एआई से अजय देवगन स्टूडियो तक कई नए प्रोजेक्ट्स घोषित
हेल्थकेयर, फार्मा एवं लाइफ साइंसेज़ के क्षेत्र में हेटेरो ग्रुप ने 1,800 करोड़, भारत बायोटेक ने 1,000 करोड़, ऑरोबिंदो फार्मा ने 2,000 करोड़, ग्रैन्यूल्स इंडिया ने 1,200 करोड़, बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने 4000 करोड़, टीडब्ल्यूआई ग्रूप ने 1,100 करोड़, इंडिया एक्स्ट्रीम एडवेंचर एक्टिविटीज ने 500 करोड़, महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा ज़हीराबाद विस्तार हेतु 500 करोड़ तथा इंडिया एक्स्ट्रीम एडवेंचर एक्टिविटीज ने 500 करोड़ के निवेश की घोषणा की।
इसके अलावा कई और प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें एनॉलॉग एआई ने आरएंडडी सह प्रोटोटाइपिंग लैब, आल्टमिन का एलईपी एलएमएफपी प्रीकर्सर हेतु बैटरी मटेरियल्स प्लांट, अजय देवगन फिल्म स्टूडियो, जूरिच इंश्योरेंस का हैदराबाद में पहला भारतीय जीसीसी, सीआईबीसी कनाडा का पहला भारतीय जीसीसी, मैक्सिमस अमेरिका का ग्लोबल पब्लिक सेक्टर टेक्नोलॉजी एवं ऑपरेशंस हब, जीएमआर स्पोर्ट्स वेंचर के अंतर्गत सैटेलाइट स्पोर्ट्स सिटी, बायोवरम द्वारा टिशू इंजीनियरिंग एवं सीजीटी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, विजी होल्डिंग द्वारा मल्टी-ओमिक्स, डिजिटल-ट्विन, प्रिसिशन हेल्थ आरएंडडी सुविधा शामिल हैं।
रियल एस्टेट एवं फाइनेंस के क्षेत्र में ब्लैकस्टोन एशिया ने डेटा सेंटर, लॉजिस्टिक पार्क, ग्रेड-ए कॉमर्शियल क्षेत्र, सत्तवा ग्रुप ने मॉडल अफोर्डेबल/इम्पैक्ट हाउसिंग परियोजना, ब्रिगेड ग्रुप ने इंटीग्रेटेड टाउनशिप और फ्लैगशिप हॉस्पिटैलिटी, सुमधुरा ग्रुप ने टाउनशिप तथा मिड-इनकम क्लस्टर के निर्माण के प्रस्ताव रखे। तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट का दूसरा दिन तेलंगाना के इतिहास में सबसे बड़े सामूहिक निवेश दिवसों में से एक साबित हुआ।
यह भी पढ़ें… तेलंगाना राइजिंग समिट : ग्लोबल समिट के पहले दिन 2.84 लाख करोड़ के समझौते
फीफा फुटबॉल अकादमी व वैश्विक खेल आयोजनों के लिए प्रस्ताव मंजूर
पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्र में 7,045 करोड़ के निवेश पर आधारित हस्ताक्षर किये गये हैं। संभावना है कि इन परियोजना से प्रत्यक्ष रूप से 10 हज़ार तथा अप्रत्यक्ष रूप से 30 हज़ार लोगों को रोजगगार मिलेंगे। इस संबंध में 11 परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किये गये।
फीफा एईएफएफ द्वारा फुटबॉल अकादमी, महिला हॉकी विश्वकप क्वाल़िफायर 2026, एशिया रोइंग चैंपियनशिप 2026, हैदराबाद इंटरनेशनल चेस फेस्टिवल 2026 जैसे आयोजनों पर भी समिट में विशेष प्रस्ताव स्वीकार किये गये। खास बात यह रही कि निवेश के करार में यूएई, अफ्रीका,केन्या तथा यूरोप के निवेशक शामिल रहे। तेलंगाना राईजिंग ग्लोबल समिट के दूसरे दिन हुए हस्ताक्षर मुख्य रूप से बड़े पैमाने पर पूंजी-गहन परियोजनाओं पर केंद्रित रहे, जो तेलंगाना की डिजिटल अर्थव्यवस्था की रीढ़ साबित होने वाले हैं।
सबसे अधिक निवेश डेटा सेंटर और एआई इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से आया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, एजीआईजीसी सिंगापुर ने 67,500 करोड़ के निवेश के साथ एक बड़े आईजी डब्ल्य (इंटरनेशनल गेटवे) डेटा सेंटर की स्थापना का संकल्प लिया है, जिससे तेलंगाना की वैश्विक डिजिटल गेटवे के रूप में स्थिति और मजबूत होगी। इसके अलावा जेन टेक्नोलॉजीस ने 5,000 करोड़ के निवेश की घोषणा की है। भारत गरुडा ने नए कार निर्माण परियोजना के लिए 2,100 करोड़ के निवेश की प्रतिबद्धता जतायी है। सीआईएसएसई ने ग्रीन इंडस्ट्रियल पार्क, मैन्युफैक्चरिंग और आईटीआईटीईज जैसे क्षेत्रों में यूनिट्स स्थापित करने के लिए 577.11 करोड़ के निवेश की घोषणा की है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।


