तिलहन की आधुनिक खेती पर ज्ञानवृष्टि : आईआईओआर में किसानों की नई राहें खुलीं
हैदराबाद, भारतीय तिलहन अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद (आईआईओआर) में तिलहन उत्पादन और किसानों की आय बढ़ाने, एससी, एसटी और अन्य समुदायों के तिलहन किसानों के लिए प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रबी तिलहन खेती पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अवसर पर पीएम किसान की 21वीं किस्त जारी करने को लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की गयी। आईसीएआर-आईआईओआर के निदेशक डॉ. आर.के. माथुर की अध्यक्षता में तिलहन की खेती पर जागरूकता पैदा की गई। तेलंगाना सरकार के अपर कृषि निदेशक के. विजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने तिलहन किसानों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा की। सहायक कृषि निदेशक डॉ. इम्तियाज अहमद ने किसानों को खाद्य तेलों पर राष्ट्रीय मिशन और तिलहन खेती को बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध अवसरों के बारे में जानकारी दी।
यह भी पढ़ें… एआई से नौकरियाँ खत्म होने की बात केवल मिथक : श्रीधर बाबू
ईसीएआर-आईआईओआर के वैज्ञानिकों ने प्रमुख तिलहन फसलों में विभिन्न नवीनतम उत्पादन तकनीकों की व्याख्या कर उन्नत मशीनीकरण पहलुओं पर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में कर्नूल, नागरकर्नूल, सिद्दिपेट जिलों के लगभग 400 तिलहन किसानों ने भाग लिया। अवसर पर किसानों व अन्य हितधारकों से उनके समक्ष आने वाली समस्याओं तथा उनकी आकांक्षाओं के बारे में फीडबैक प्राप्त किया गया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





