भाषाई अल्पसंख्यक तेलंगाना की शान : श्रीधर बाबू

Ad

हैदराबाद, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स, उद्योग एवं वाणिज्यिक मंत्री डी. श्रीधर बाबू ने कहा कि मारवाड़ी समाज, जैन समाज, अग्रवाल समाज, माहेश्वरी समाज, गुजराती समाज तथा ब्राह्मण समाज तेलंगाना की शान हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की कांग्रेस सरकार हर अल्पसंख्यक और उत्तर भारतीय समाज के साथ है। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी प्रकार के प्रचार से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने घोषणा की कि आगामी चुनावों में राजस्थानी, मारवाड़ी, अग्रवाल तथा जैन समाज के लिए 10 कॉर्पोरेटर सीटें दी जा सकती हैं। उन्होंने सभी व्यापारियों का आह्वान किया कि वे मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी द्वारा निर्मित किए जा रहे फ्यूचर सिटी में निवेश कर तेलंगाना के विकास में भागीदार बनें।

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के भाषाई अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी नवीन यादव के समर्थन में आयोजित भव्य एवं ऐतिहासिक जनसभा को श्रीधर बाबू संबोधित कर रहे थे। इस जनसभा में कांग्रेस के शीर्ष नेता, मंत्री, पदाधिकारी, विभिन्न समाजों के अध्यक्ष, व्यापारी वर्ग तथा हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने भाग लिया। पूरा सभा स्थल जय कांग्रेस तथा जय तेलंगाना के नारों से गूँज उठा।

जुबली हिल्स उप-चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नवीन कुमार यादव के प्रचार में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस भाषाई अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल महती भूमिका निभा रहे हैं। इसी उद्देश्य को लेकर यह वृहद सभा आयोजित की गई। जन सभा में मंत्री श्रीधर बाबू के अलावा तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष महेश कुमार गौड़, तेलंगाना सरकार के सलाहकार हर्करा वेणुगोपाल राव, सांसद अनिल कुमार यादव तथा अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव एवं तेलंगाना प्रभारी टी. विश्वनाथन उपस्थित थे।

कांग्रेस ने उत्तर भारतीय समाज के समर्थन और योगदान की सराहना की

उपस्थित सभी नेताओं ने एक स्वर में न केवल सभा के आयोजन की सराहना की, बल्कि इसे कांग्रेस पार्टी के लिए प्रेरणास्रोत भी बताया। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष महेश कुमार गौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव अग्रवाल समाज और सभी उत्तर भारतीयों के साथ खड़ी रही है। उन्होंने राजेश अग्रवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन जैसे समर्पित नेता पार्टी की रीढ़ है। उन्होंने भी कहा कि आगामी चुनावों में कांग्रेस उत्तर भारतीय समाज को 10 कॉर्पोरेटर सीटें एवं एक विधानसभा सीट देने पर विचार कर रही है।

तेलंगाना सरकार के सलाहकार हर्करा वेणुगोपाल राव ने कहा कि अग्रवाल समाज, जैन समाज, माहेश्वरी समाज तथा उत्तर भारतीय समाज न केवल तेलंगाना, बल्कि देश की आर्थिक रीढ़ हैं। उन्होंने कहा कि यह समाज न केवल परिश्रमी और ईमानदार है, बल्कि इनका राष्ट्र निर्माण में अग्रगण्य योगदान रहा है। सांसद अनिल कुमार यादव ने भावनात्मक शब्दों में कहा कि वे स्वयं पुराने शहर में राजस्थानी समाज के बीच पले-बड़े हैं। उनके अनेक मित्र मारवाड़ी और राजस्थानी समाज से है। उन्हें इस समाज की संस्कृति, मेहनत और सादगी पर गर्व है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मारवाड़ी समाज आर्थिक मजबूती में योगदान देता है, वैसे ही नवीन यादव को भारी समर्थन देकर बहुमत से जिताए।

सभी नेताओं ने राजेश कुमार अग्रवाल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने विभिन्न भाषाई और सामाजिक समुदायों को एक मंच पर लाकर कांग्रेस के लिए समर्थन जुटाने का जो काम किया है, वह अतुलनीय है। राजेश कुमार अग्रवाल ने सभा की सफलता की जानकारी मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी को दी। इस पर खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तेलंगाना सरकार सदैव मारवाड़ी, राजस्थानी और उत्तर भारतीय समाज के साथ है। उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस सरकार की छत्रछाया में सभी समाज समान रूप से प्रगति करेंगे।

Ad

अग्रवाल और जैन समाज सहित कई समुदायों से कांग्रेस को समर्थन

दूसरी ओर राजेश कुमार अग्रवाल व्यक्तिगत रूप से अग्रवाल समाज, जैन समाज, माहेश्वरी समाज, ब्राह्मण समाज, बिहार असोसिएशन तथा गोवंश फाउंडेशन के प्रमुख सदस्यों से फोन पर बात कर कांग्रेस के लिए समर्थन की अपील कर रहे हैं। वे जुबली हिल्स क्षेत्र में रहने वाले समाज के प्रत्येक व्यक्ति एवं उनके परिजनों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क में हैं। उनका कहना है कि हमारे समाज के लोग हमेशा सेवा, सत्य निष्ठा और विकास में अग्रणी रहे हैं।

इसी तरह उन्हें मिलकर कांग्रेस का हाथ मजबूत करना चाहिए। राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि वे कांग्रेस के बड़े नेताओं एवं मंत्रियों की सभा के साथ-साथ विभिन्न समाज के पदाधिकारियों को जोड़ते हुए प्रचार में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें नवीन यादव को भारी बहुमत से जितवाने की जिम्मेदारी दी गई है। उस पर वे खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।
सभा में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता, बद्रीविशाल बंसल एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

जैन समाज की ओर से योगेश सिंघी पूरी टीम के साथ सभा की शोभा बढ़ा रहे थे। माहेश्वरी समाज की ओर से कैलाश डालिया एवं किशोर बजाज तथा सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। श्री श्याम समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम गोयल एवं प्रबंध-निदेशक गोपाल अग्रवाल अपनी टीम के साथ उपस्थित थे। तेलंगाना ऑयल मर्चेंट्स असोसिएशन, अग्रसेन बैंक तथा नर्सिंग गोशाला के सचिव सुरेश कुमार अग्रवाल भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : स्थानीय चुनाव जीतने समन्वय से काम करें नेता : श्रीधर बाबू

जुबली हिल्स अग्रवाल समाज के अध्यक्ष मुन्नालाल अग्रवाल अपनी टीम के साथ शोभा बढ़ा रहे थे। आत्म गौरव भवन के प्रबंध न्यासी मधुसूदन अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष महावीर अग्रवाल भी दलबल के साथ उपस्थित थे। बिहार अग्रवाल असोसिएशन की ओर से भीम अग्रवाल एवं हरिमोहन शर्राफ अपने सदस्यों के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गोवत्स फाउंडेशन के अध्यक्ष सीए मुरली मनोहर पलोड़ एवं आदि गौड़ विप्र समाज के कार्यकारी अध्यक्ष संजय शर्मा ने अपने साथियों के साथ भाग लिया।

Exit mobile version