हैदराबाद, महावीर इंटरनेशनल अतुल्य नारी वीरा केंद्र, कोठी द्वारा जिन कुशल सेवा सूरी स्वास्थ्य केंद्र तथा मानव कल्याण सेवा समिति के साथ निःशुल्क स्वास्थ्य तथा नेत्र जाँच शिविर का आयोजन राघवेंद्र स्वामी मंदिर, काचीगुड़ा के समक्ष मानव सेवा समिति के क्लीनिक में किया गया।
शिविर का 98 लोगों ने लाभ उठाया। इस दौरान 377 टेस्ट हुए, जिनमें बीपी, शुगर, ईसीजी तथा नेत्र जाँच शामिल थे। इस दौरान निःशुल्क दवाइयो तथा चश्मों का वितरण किया गया। डॉ. रागिनी एवं उनकी टीम तथा साधु राम आई हॉस्पिटल की टीम ने सहयोग प्रदान किया।
जिन कुशल सूरी ट्रस्ट के नरेश बोहरा, शोभा बोहरा, मानव सेवा समिति के पंकज सालवा, राजू पटेल, पूरन शाह, विनोद मेहता, हितेन शाह, किरण शाह, विलास तथा डॉ. अदिति का सहयोग रहा। आर.पी. ऑप्टिकल के राजू ने निःशुल्क चश्में प्रदान किए।
यह भी पढ़ें… फीलखाना स्थित महावीर भवन में की गई ज्ञान पंचमी की आराधना
अवसर पर महावीर इंटरनेशनल अतुल्य नारी वीरा केंद्र की चेयरपर्सन तृष्णा राकेश बम्बोली, सचिव मोनिका लुंकड़, कोषाध्यक्ष आरती गादिया, सीमा लोढ़ा, शीतल रांका, रेखा बम्बोली, पूजा सुराना, शैला मौला, अंतरराष्ट्रीय निदेशक सीमा शील कुमार व अन्य उपस्थित थे।
