येल्लमपेट में किया गया नंदीशाला का भव्य उद्घाटन

हैदराबाद, मेड़चल येल्लमपेट स्थित श्री दक्षिणेश्वर केदारनाथ मंदिर ट्रस्ट में नंदीशाला का उद्घाटन किया गया। अवसर पर श्री दक्षिणेश्वर केदारनाथ मंदिर में शिवशंकर रुद्रनाथ केदारनाथ का दिव्य अभिषेक किया गया। महाआरती के पश्चात श्री लक्ष्मी नारायण कामधेनु महायज्ञ का आयोजन हुआ। गायक कन्हैयालाल वैष्णव ने भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। काशी के विद्वान आचार्य बाल व्यास विनयानंद महाराज के मार्गदर्शन में श्रद्धालुओं ने यज्ञ में पूर्णाहुति दी। नंदीशाला का निर्माण बाबा रामदेव गौ सेवा समिति, निजामपेट और हैदराबाद, तेलंगाना द्वारा किया गया।

अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक एम. हनुमंत राव, मेड़चल चेयरमैन, स्थानीय राजनेता, पहाड़ी श्याम मंदिर के ट्रस्टी अरुण डाकोतिया, सुरेश अग्रवाल व अन्य उपस्थित थे। अरुण डाकोतिया ने केदारनाथ मंदिर परिसर में श्याम बाबा का मंदिर बनाने का संकल्प लिया। महाप्रसादी की व्यवस्था मेड़चल के ट्रांसपोर्टर मित्रों ने की।

Ad

यह भी पढ़ें… हरे कृष्ण स्वर्ण मंदिर में छह दिवसीय श्री ब्रह्मोत्सव की धार्मिक झलकियां

अवसर पर बाल कृष्ण आचार्य, बलवीर प्रसाद पैनोली, दीपक तिवारी, स्नेहलता राय बंसल, गीतिका मुदाली, मयूरा जायसवाल, जयप्रकाश जैन, वासुदेव अग्रवाल, मदन लाल, सरोज सुगंध, दिनेश अग्रवाल, मुकेश जैन, मुकेश कटारिया, भाग्यनगर गौशाला के दुबे, जगन गौड़, दीपक शर्मा, विजय सिंह, राजेश अग्रवाल, राम देव गौ सेवा समिति के राजेश परिहार, जगदीश परिहार, प्रमोद शास्त्रा, बलवीर रावत, पान सिंह रावत, गोपाल सिंह, फिल्म स्टार धीर चरण श्रीवास्तव, लक्ष्मण, रामलाल दीक्षित, दिनेश गोस्वामी, राजू नेगी, महेश खाती, राजेंद्र रावत, पिंटू, रिंकु, गीगा राम, योगेश, सागर पाण्डेय, सागर रयात, जयपाल सिंह नयाल, दीप्ति रावत, माहेश्वरी बिष्ट, उत्तराखंड कीर्तन मंडली, आर.के. पुरम, मिथिलेश पैनोली, कमला भदुरी, पद्मा भदुरी व अन्य उपस्थित थे।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button