एनसीएसएम की जलवायु परिवर्तन गैलरी ‘ऑन द एज?’ को सीआईएमयूएसईटी पुरस्कार
कोलकाता, राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम) को कोलकाता के साइंस सिटी में विकसित जलवायु परिवर्तन गैलरी ‘ऑन द एज?’ के लिए प्रतिष्ठित सीआईएमयूएसईटी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
एनसीएसएम के महानिदेशक ए.डी. चौधरी ने बताया कि यह पुरस्कार 27वें आईसीओएम सम्मेलन के दौरान दुबई में आयोजित सीआईएमयूएसईटी पुरस्कार समारोह में प्रदान किया गया, जो भारत के विज्ञान संग्रहालय समुदाय के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि ‘ऑन द एज?’ इस बात का उदाहरण है कि विज्ञान संग्रहालय समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए किस प्रकार सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें… प्रवासी राजस्थानियों के लिए नया विभाग, बढ़ेगा वैश्विक ब्रांड राजस्थान
यह परियोजना वैज्ञानिक दृढ़ता, सामुदायिक सहभागिता और वास्तविक समावेशिता के माध्यम से जलवायु परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित करती है। सीआईएमयूएसईटी विज्ञान और प्रौद्योगिकी संग्रहालयों के लिए अंतरराष्ट्रीय समिति है, जो आईसीओएम के अधीन कार्य करती है और उन संग्रहालयों और केंद्रों को सम्मानित करती है जो सामाजिक परिवर्तन लाने और अधिक समान, समावेशी तथा टिकाऊ विश्व को बढ़ावा देने में योगदान देते हैं। (भाषा)
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





