नीतीश कुमार ने बनाया 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड, बिहार कैबिनेट में बीजेपी के 14 मंत्री

बिहार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  ने एक दिन पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और अगले दिन फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उसके साथ एनडीए घटक में शामिल बीजेपी, जेडीयू, चिराग पासवान की पार्टी, जीतन राम मांझी की पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के सदस्यों को मंत्रिमंडल में जगह मिली है। इस बार के बिहार कैबिनेट में बीजेपी के 14 मंत्रियों ने शपथ ली है, जबकि जेडीयू के 8, चिराग पासवान की पार्टी के दो, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के एक-एक शख्स को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया।

पटना के गांधी मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में नीतीश कुमार ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ 24 और विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। जबकि दो एमएलसी ने भी मंत्री पद की शपथ ली। नीतीश कुमार के शपथग्रहण समारोह में एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। वहीं केंद्रीय मंत्रियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान समेत कई VVIP शामिल हुए।

शपथग्रहण में NDA का शक्ति प्रदर्शन

नीतीश कुमार के शपथग्रहण समारोह में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन भी नजर आया। इस समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, सीएम योगी समेत एनडीए के तमाम नेता मौजूद हैं। एमपी सीएम मोहन यादव, ओडिशा के सीएम मोहन मांझी, राजस्‍थान के सीएम भजनलाल शर्मा, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, महाराष्‍ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस, दिल्‍ली की सीएम रेखा गुप्‍ता, असम के सीएम हेमंत‍ बिस्‍वा सरमा, उत्तराखंड के सीएम पुष्‍कर सिंह धामी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा नीतीश के शपथग्रहण में शामिल हुए।

पीएम मोदी ने मंच पर लहराया गमछा

पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों का शपथग्रहण हो जाने के बाद पीएम मोदी ने कुछ ऐसा किया जिससे गांधी मैदान में मौजूद लाखों की भीड़ जोश और उत्साह से भर उठी। जब नीतीश कुमार और उसके तमाम मंत्रिमंडल के साथियों के साथ जब पीएम मोदी तस्वीर खिंचवा रहे थे उसी वक्त प्रधानमंत्री ने एक बार फिर मंच से गमछा लगहाया। जिसके बाद गांधी मैदान तालियों के गूंज उठा। गांधी मैदान में मौजूद लाखों लोगों की भीड़ ने भी पीएम मोदी के साथ अपना गमछा लहराकर उनका अभिवानद किया। गौरतलब है कि बिहार में मिली बंपर जीत के बाद दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भी पीएम मोदी ने गमछा लहराकर अपनी खुशी का इजहार किया था और कहा था कि बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया।

Ad

बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार की वापसी हो गई है। नीतीश कुमार के अलावा अन्य 26 मंत्रियों ने आज सुबह पटना के गांधी मैदान में सुबह 11.30 मिनट पर शपथ ली। इन मंत्रियों की लिस्ट में सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्‍हा, विजय चौधरी, विजेन्‍द्र यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, दिलीप जायसवाल, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, नितिन नवीन, रामकृपाल यादव, संतोष सुमन, सुनील कुमार, मो जमां खान, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेन्‍द्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखेन्‍द्र कुमार रोशन, श्रेयसी सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह, दीपक प्रकाश शामिल हैं।

Bihar Cabinet Ministers 2025-26 (JDU & BJP)

क्रमांकपार्टीमंत्री का नामपद
1JDUनीतीश कुमारमुख्यमंत्री
2JDUविजय कुमार चौधरीवरिष्ठ मंत्री
3JDUबिजेंद्र प्रसाद यादवमंत्री
4JDUश्रवण कुमारमंत्री
5JDUअशोक चौधरीमंत्री
6JDUलेशी सिंहमंत्री
7JDUमदन सहनीमंत्री
8JDUसुनील कुमारमंत्री
9JDUजमा खानमंत्री
10BJPसम्राट चौधरीउपमुख्यमंत्री
11BJPविजय कुमार सिन्हाउपमुख्यमंत्री
12BJPमंगल पांडेयमंत्री
13BJPदिलीप कुमार जायसवालमंत्री
14BJPनितिन नवीनमंत्री
15BJPरामकृपाल यादवमंत्री
16BJPअरुण शंकर प्रसादमंत्री
17BJPसुरेंद्र मेहतामंत्री
18BJPरमा निषादमंत्री
19BJPश्रेयसी सिंहमंत्री
20BJPलखेंद्र कुमार रौशनमंत्री
21BJPप्रमोद कुमारमंत्री

बता दें कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कुमार को ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। इनके अलावा केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, समेत राजग में शामिल जदयू, भाजपा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के नवनिर्वाचित विधायक उपस्थित थे।

उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार को दसवीं बार बिहार का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी

उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर नीतीश कुमार को बधाई दी और उन्हें एक कुशल एवं अनुभवी प्रशासक बताया, जिनका बेहद शानदार रिकार्ड रहा है । मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में भारतीय जनता पार्टी नेताओं सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को राज्य के उप मुख्यमंत्री बनने पर भी बधाई दी। (भाषा)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button