पीएनबी का कृषि आउटरीच कार्यक्रम: किसानों के लिए 80 करोड़ की ऋण सुविधा

हैदराबाद, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा कृषि क्षेत्र को वित्तीय रूप से सुदृढ़ करने, ऋण सुविधा का विस्तार करने तथा कृषि विकास को प्रोत्साहित करने हेतु संचालित राष्ट्रव्यापी कृषि आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत आज अमीरपेट में कृषि आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पीएनबी के हैदराबाद एवं सिकंदराबाद मंडलों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।

जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कार्यक्रम में अंचल प्रमुख (हैदराबाद) वंदना पाण्डेय ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। अवसर पर बैंक अधिकारियों द्वारा कृषि ऋण उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला, विभिन्न सरकारी प्रायोजित ऋण योजनाओं तथा कृषि क्षेत्र हेतु उपलब्ध विशिष्ट वित्तीय एवं तकनीकी सहायता सेवाओं पर समग्र प्रस्तुति दी गई।

वरिष्ठ बैंक अधिकारियों ने कृषि क्षेत्र में विद्यमान ऋण अंतराल को दूर करने, किसानों एवं कृषि उद्यमियों तक समयबद्ध ऋण सुविधा पहुँचाने तथा कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों की उभरती आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर योजनाबद्ध वित्तीय समाधान विकसित करने के प्रति पीएनबी के निरंतर प्रयासों का उल्लेख किया। उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वह बैंक की विविध कृषि-केंद्रित योजनाओं एवं सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठाएँ।

यह भी पढ़ें… तेलंगाना ग्लोबल राइजिंग समिट : बांठिया फर्नीचर्स ने किया 511 करोड़ के निवेश का करार

अवसर पर 80 करोड़ रुपये के कृषि ऋण स्वीकृत किए गए। साथ ही लाभार्थी ग्राहकों को स्वीकृति-पत्र प्रदान किए गए। पीएनबी ने स्पष्ट किया कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बैंक का उद्देश्य ग्राहक संबंधों को सुदृढ़ करना, वित्तीय साक्षरता को व्यापक बनाना तथा कृषि एवं सूक्ष्म उद्यमिता को प्रतिस्पर्धी परिवेश में प्रगति हेतु आवश्यक समर्थन प्रदान करना है। बैंक द्वारा देशभर में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कृषि पारिस्थितिकी तंत्र के सुदृढ़ीकरण के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button