माधापुर स्थित वेयरहाउस 81 में स्टैंडअप कॉमेडी के नाम रही रागा मीट
हैदराबाद, रागा क्लब द्वारा माधापुर स्थित वेयरहाउस 81 में रागा मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्टैंडअप कॉमेडियन अविनाश अग्रवाल की चुटीली प्रस्तुतियां रहीं।




जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक सपना थिरानी तथा वीणा मर्दा के स्वागत उद्बोधन से हुआ। स्टैंडअप कॉमेडियन अविनाश अग्रवाल ने दैनिक जीवन की घटनाओं को आधार बनाते हुए चुटीले अंदाज तथा विशिष्ट हास्य शैली से की गई टिप्पणियों से सभी को रोमांचित किया।
कार्यक्रम में मंजू शर्मा सहित अन्य सदस्याओं द्वारा मनोरंजनात्मक प्रस्तुतियाँ दी गईं। अवसर परसंस्थापक शोभा बंसल,अध्यक्षशीतल अग्रवाल, रिदम श्वेता बल्दवा, कुसुम अग्रवाल, ऊषा सिंघल व अन्य उपस्थित थीं।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





