डायबिटिक जागरूकता के लिए रेनोवा सेंचुरी हॉस्पिटल्स ने निकाली बाइक रैली
हैदराबाद, वर्ल्ड डायबिटिक डे उपलक्ष्य पर रेनोवा सेंचुरी हॉस्पिटल्स ने हार्ले-डेविडसन बंजारा चैप्टर, तेलंगाना के सहयोग से वैस्कुलर और डायबिटिक फुट केयर के प्रति जागरूकता हेतु बाइक रैली आयोजित की। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रैली का उद्देश्य आम जनता में वैस्कुलर और डायबिटिक फुट केयर के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना था। आम जनता, फिटनेस प्रेमियों, मासाब टैंक पुलिस सहित सैकड़ों प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। रैली ने फिटनेस, प्रारंभिक जाँच और निवारक स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा और समुदाय में सक्रिय स्वास्थ्य प्रबंधन के महत्व पर बल दिया।

बाइक रैली रेनोवा सेंचुरी हॉस्पिटल्स, बंजारा हिल्स से शुरू होकर खाजागुड़ा रोड तक निकाली गयी। रैली को न्यूरोसर्जरी एवं न्यूरोमॉड्यूलेशन के क्लीनिकल डायरेक्टर डॉ. सैयद अमीर बाशा पासपाला और रेनोवा ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के सीओओ रवींद्रनाथ गर्गा ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह भी पढ़ें… मानू में पूर्व छात्र संघ का नया कार्यालय, कुलपति ने स्कूली छात्रों के लिए आगे बढ़ाने का आग्रह किया
रेनोवा सेंचुरी हॉस्पिटल्स की विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ सलाहकार वैस्कुलर एवं एंडोवैस्कुलर सर्जन डॉ. प्रीति शर्मा ने कहा कि मधुमेह के कारण होने वाली पैर की जटिलताओं की पाँच साल की मृत्यु दर और प्रत्यक्ष लागत कैंसर के बराबर है। कार्यक्रम में न्यूरो सर्जरी एवं न्यूरोमॉड्यूलेशन के क्लीनिकल निदेशक डॉ. सैयद अमीर बाशा पासपाला, आंतरिक चिकित्सा निदेशक डॉ. के. कृष्ण प्रभाकर, रेनोवा ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के सीओओ रवींद्रनाथ गरगा, केंद्र प्रमुख डॉ. वारिस और चिकित्सा सेवाओं के उपाध्यक्ष डॉ. शरीफ ने भाग लिया। डॉक्टरों, नर्सिंग और पैरा-मेडिकल स्टाफ, प्रशासनिक कर्मियों और हार्ले-डेविडसन बंजारा चैप्टर के 100 हार्ले-डेविडसन बाइक्स के साथ रैली में शामिल हुआ।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





