तेरापंथ महिला मंडल ने आचार्य तुलसी के 100वें दीक्षा दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

हैदराबाद, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के दिशा निर्देशन व तेरापंथ महिला मंडल हैदराबाद के तत्वावधान में तेरापंथ धर्मसंघ के नवम अधिशास्ता आचार्य तुलसी के 100वें दीक्षा दिवस पर नौ विधाओं द्वारा श्रद्धासिक्त अभ्यर्थना की गई।आचार्य तुलसी के 100वें दीक्षा दिवस पर तेरापंथ महिला मंडल, हैदराबाद द्वारा नौ विधाओं, स्केच प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, आनलाइन क्विज, जप, उपवास, आयंबिल, मौन, साहित्य भेंट, तुलसी अष्टकम कंठस्थ, द्वारा अभिवंदना अभिव्यक्त की गयी।

इन प्रतियोगिताओं में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। तेरापंथ भवन, डी.वी. कोलोनी, सिकंदराबाद व तेरापंथ भवन, हिमायत नगर, शिवरामपल्ली, माई होम भुजा व अन्य स्थानों पर सामुहिक जप का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में अध्यक्ष नमिता सिंघी, मंत्री निशा सेठिया, रुबी दुग्गड़, अल्पना दुग्गड़, सरला मेहता, निशा दुग्गड़, संतोष गुजरानी, प्रभा दुग्गड़, मनीषा सुराणा, अनीता गादिया, सुनीता कठोतिया, जूली बैद व अन्य संयोजिकाओं का योगदान रहा।

यह भी पढ़ें… हैदराबाद में स्तन कैंसर जागरूकता के लिए पिंकाथन 15 फरवरी को

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button