कांग्रेस को जमींदोज करने तैयार बैठा है पिछड़ा वर्ग : तलसानी श्रीनिवास यादव


हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) विधायक व पूर्व मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वादे के अनुसार 42 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया गया तो बीसी वर्ग कांग्रेस को जमींदोज करने में देर नहीं करेगा। बीसी बंद में भाग लेते हुए आरटीसी क्रॉस रोड पर धरने को संबोधित करते हुए तलसानी ने कांग्रेस ने हर वर्ग को धोखा दिया है।
वादा पूरा करने की जिम्मेदारी निभाने के बजाए कांग्रेस पार्टी तथा बीसी बिल को मंजूरी देने के बजाए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बंद के समर्थन के नाम पर सड़कों पर बैठ रही है यह शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के पास बीसी बिल लंबित होने के बाद भी सरकार ने आर्डिनेंस जारी किया फिर जीओ 9 भी जारी किया यह बीसी वर्ग को छलने जैसा है। उन्होंने कहा कि 22 महीने में कांग्रेस के खिलाफ बनी हवा से ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस सरकार षड़यंत्र रचती जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के सांविधानिक हक के लिए आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि 42 प्रतिशत आरक्षण देने के बाद ही स्थानीय निकाय चुनाव कराए जाएँ।

यह भी पढ़ें… 42 प्रतिशत पिछड़ा आरक्षण तय करने के बाद ही हो स्थानीय निकाय चुनाव : तलसानी
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
