दि हैदराबाद होलसेल आर्ट सिल्क क्लॉथ मर्चेंट्स असोसिएशन के चुनाव 4 जनवरी को
हैदराबाद द हैदराबाद होलसेल आर्ट सिल्क क्लॉथ मर्चेंट्स असोसिएशन के चुनाव आगामी 4 जनवरी को होंगे। चुनाव अधिकारी मुकुंदलाल अग्रवाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, चुनावी अधिसूचना 19 दिसंबर को प्रेषित की जाएगी। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मानद मंत्री, सह मंत्री, कोषाध्यक्ष एवं 11 कार्यकारिणी सदस्यों हेतु चुनाव होंगे।
इस संदर्भ में बैठक असोसिएशन के बोर्ड रूम में आयोजित की गई, जिसमें चुनावी प्रक्रिया हेतु विस्तार से विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया। बैठक में चुनाव अधिकारी मुकुंदलाल अग्रवाल, सहायक चुनाव अधिकारी विनय जैन, असोसिएशन के अध्यक्ष कपूरचंद गुप्ता, मानद मंत्री पुरुषोत्तम गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष टी. सुनील कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें… नगरकोट पहुँची श्री महासर माता भक्त मण्डल की अखंड ज्योत यात्रा
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।



