वारिसगुड़ा में प्रेमिका की नृशंस हत्या करने वाला गिरफ्तार
हैदराबाद, पूर्वी जोन की वारिसगुड़ा पुलिस ने प्रेमिका की नृशंस हत्या करने वाले युवक डुक्का उमा शंकर (24) को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि गत 8 दिसंबर की दोपहर के समय उमा शंकर ने बापू नगर, वारिसगुड़ा निवासी कांता राव व जगड़ा लक्ष्मी दंपत्ति के घर जाकर उनकी बड़ी लड़की जगड़ा पवित्रा पर चाकू से हमला कर उसकी नृशंस हत्या कर दी थी।यहाँ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्वी जोन पुलिस उपायुक्त डॉ. बी. बाबा स्वामी ने बताया कि आरोपी मूलत गोल्ला वीधी सिरिकंडी मिरियापुट्टी मंडल, श्रीकाकुलम ज़िले का रहने वाला है।
रहमतनगर, यूसुफगुड़ा में रहते हुए वह टाइल्स वर्कर के रूप में कार्यरत था। मृतक पवित्रा का परिवार भी श्रीकाकुलम ज़िले का रहने वाला है और उसका पिता कांता राव मेस्री के रूप में कार्यरत है। आरोपी उमा शंकर, कांता राव का नजदीकी रिश्तेदार है। वह पवित्रा से विवाह करना चाहता था। उसने कई बार कांता राव के घर जाकर विवाह का प्रस्ताव रखा, तब कांता राव ने उससे कहा कि समय आने पर वे इस बारे में बातचीत कर विवाह निश्चित करेंगे।
यह भी पढ़ें… मेहंदीपटनम थाने में एसपीओ द्वारा मोबाइल चोरी का मामला उजागर
क्षणिक आवेश में उमा शंकर ने की चाकू से पवित्रा की हत्या
विवाह के संबंध में वे उसके बड़े बुजुर्गों से भी बात करना चाहते थे। इसके बाद से उमा शंकर, पवित्रा के पीछे पड़ गया और उसके माता-पिता से कहा कि पवित्रा को उसकी मर्जी और अनुमति के बिना कहीं पर भी न ले जाएँ। वह रोज नशे में पवित्रा को फोन कर परेशान भी करता था। गत 6 दिसंबर को पवित्रा अपनी छोटी बहन और माता-पिता के साथ विजयवाड़ा गई और दूसरे दिन 7 दिसंबर को लौट आई।
8 दिसंबर दोपहर के समय उमा शंकर पवित्रा के घर आ गया और उससे झगड़ा करने लगा कि उसकी अनुमति के बिना वह विजयवाड़ा कैसे गई। इसके अलावा उमा शंकर के पवित्रा पर संदेह करने के कारण पवित्रा भी उससे परेशान हो गई थी। इस मामले को लेकर उमा शंकर ने झगड़ा किया, जिस कारण पवित्रा ने उससे विवाह करने से इनकार कर दिया। इस दौरान पवित्रा की माँ लक्ष्मी पानी पीने गई हुई थी। उसी समय क्षणिक आवेश में आकर उमा शंकर ने चाकू निकालकर पवित्रा का गला काट दिया। इसके बाद चाकू और अपना सेलफोन छोड़कर फरार हो गया। अधिक रक्तस्राव के कारण पवित्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने प्राप्त शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज़ कर छानबीन प्रारंभ की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तकनीकी रूप से छानबीन करने के बाद उमा शंकर को स्कंदगिरी मंदिर, चिलकलुगड़ा के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक रियल मी स्मार्ट फोन, 1.10 लाख रुपये की नकदी, एसबीआई रूपे कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, सेंट्रल बैंक, रूपे कार्ड बरामद किया। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।



