हैदराबाद में स्तन कैंसर जागरूकता के लिए पिंकाथन 15 फरवरी को
हैदराबाद, स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता का प्रसार करने के लिए पिंकाथन हैदराबाद 2025-26 का आयोजन पीपुल्स प्लाजा, नेकलेस रोड में 15 फरवरी को किया जाएगा। यह भारत की महिलाओं के लिए सबसे बड़ी दौड़ है, जिसका मुख्य उद्देश्य स्तन कैंसर के बारे में सजगता बढ़ाना और महिलाओं को फिटनेस अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
बंजारा हिल्स स्थित होटल पार्क हयात में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पिंकाथन हैदराबाद के छठे संस्करण की घोषणा की गई। इस संस्करण का आयोजन ज़ाइडस लाइफ साइंसेज लिमिटेड की साझेदारी में किया जाएगा। इसके अंतर्गत 3, 5 तथा 10 किलोमीटर की सामुदायिक दौड़ से लेकर 100 किलोमीटर सहित अन्य दूरियों की अल्ट्रा मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा। racesregistrations.com के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है।
अवसर पर बताया गया कि अभिनेता, उद्यमी और फिटनेस समर्थक मिलिंद सोमन द्वारा 2012 में मुंबई में शुरू किया गया पिंकाथन खेल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने वाले राष्ट्रव्यापी आंदोलन में बदल गया है। पिछले कुछ वर्षों में इसने पाँच लाख से अधिक महिलाओं तक पहुँच स्थापित करते हुए निःशुल्क स्तन जांच की सुविधा प्रदान की है। पिंकाथन के संस्थापक मिलिंद सोमन ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पिंकाथन महिलाओं द्वारा स्वयं को चुनने का उत्सव है।
यह भी पढ़ें… राजनीतिक पार्टियों के जाल में न फँसें विद्यार्थी : रेवंत रेड्डी
यह उनको स्वास्थ्य और उनकी फिटनेस के प्रति जागरूक करने का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने कहा कि पिंकाथन को लेकर हैदराबाद ने हमेशा जबरदस्त उत्साह और समर्थन दिखाया है। इसका हर एक संस्करण स्तन कैंसर के बारे में चर्चा को बढ़ावा देने का एक और अवसर देता है। ज़ाइडस के साथ साझेदारी में हम यह सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हैं कि प्रत्येक महिला अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने, आत्म परीक्षण, शीघ्र स्वास्थ्य समस्या निदान और स्व देखभाल के महत्व को समझे।मैराथन के रूप में स्तन कैंसर जागरूकता केवल एक अभियान नहीं है, बल्कि यह हर महिला के स्वास्थ्य के प्रति हमारी जिम्मेदारी है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।



