अग्रवाल समाज, मलकपेट की महिला शाखा का भ्रमण कार्यक्रम 23 दिसंबर को

हैदराबाद, अग्रवाल समाज, मलकपेट की महिला शाखा द्वारा मंगलवार, 23 दिसंबर को यादगिरीगुट्टा स्थित श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के भ्रमण का आयोजन किया जाएगा।

यहाँ डॉ. मीता बजाज द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, महिला शाखा की मासिक बैठक में उक्ताशय का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में शाखा की अध्यक्ष रेखा अग्रवाल, उपाध्यक्ष स्वाति अग्रवाल, मंत्री डॉ. मीता बजाज, सहमंत्री वनिता अग्रवाल एवं के.एस. सदस्य शीतल रूंगटा ने यादगिरीगुट्टा का दौरा कर वहाँ महिला सदस्याओं के लिए आयोजित होने वाले मनोरंजक कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान सभी ने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। विज्ञप्ति में बताया गया कि 23 दिसंबर को सुबह 7 बजे से मलकपेट में डी-मार्ट के पास स्थित हनुमान मंदिर से बस रवाना होगी।

यह भी पढ़ें… तेरापंथ महिला मंडल ने आचार्य तुलसी के 100वें दीक्षा दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button