
वॉशिंगटन डी.सी., अमेरिका के कई प्रमुख हवाई अड्डों पर उड़ानों में देरी का संकट गहराता जा रहा है। इसका कारण है एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) कर्मियों की गंभीर कमी, जिससे उड़ानों के प्रबंधन और सुरक्षा संचालन पर सीधा प्रभाव पड़ा है। अमेरिकी Federal Aviation Administration (FAA) ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है।
FAA के अनुसार, देश के शीर्ष 30 हवाई अड्डों में से लगभग आधे ऐसे हैं जहाँ एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों की संख्या न्यूनतम आवश्यकता से भी कम है, जिसके चलते कई उड़ानों को रनवे पर रोकना पड़ रहा है या उनका प्रस्थान समय घंटों पीछे खिसकाना पड़ रहा है।
सबसे ज्यादा प्रभावित हवाई अड्डे
न्यूयॉर्क के JFK और LaGuardia एयरपोर्ट में स्टाफ की कमी सबसे अधिक बताई गई है, जहाँ कुछ केंद्रों में क्षमतानुसार 80% तक कर्मचारी अनुपस्थित हैं। टेक्सास के ऑस्टिन-बरगस्ट्रॉम एयरपोर्ट समेत कई अन्य राज्यों में भी ग्राउंड डिले एडवाइजरी जारी की गई है।
रिपोर्टों के अनुसार यह स्थिति अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन के कारण बनी है, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर महीनों से वेतन नहीं पा रहे हैं और कई ने काम पर रिपोर्ट करना बंद कर दिया है। FAA अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो हवाई सेवा प्रणाली में और लंबे समय तक अव्यवस्था रह सकती है।
यात्रियों पर असर
कई उड़ानों में 3 से 4.5 घंटे की देरी दर्ज हुई है। कनेक्टिंग फ्लाइट वाले यात्रियों की यात्रा योजनाएँ पूरी तरह बाधित हो रही हैं।एयरलाइंस यात्रियों को “फ़्लाइट स्टेटस हर घंटे चेक करने” की सलाह दे रही हैं। FAA ने कहा है कि फिलहाल उड़ान सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा, इसलिए उड़ानों की संख्या अस्थायी रूप से कम की जा सकती है। इससे देरी और बढ़ने की आशंका है। सरकार पर इस मुद्दे को तुरंत हल करने का दबाव बढ़ रहा है।(भाषा)
यह भी पढ़े– आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर
