बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑनलाइन हिंदी प्रश्नोत्तरी में विजेताओं को मिला सम्मान
हैदराबाद, बैंक ऑ़फ बड़ौदा, अंचल कार्यालय, हैदराबाद द्वारा वैश्विक हिन्दी परिवार के सह-संयोजन में हिन्दीतर भाषी राज्यों के कॉलेज विद्यार्थियों के लिए आयोजित ऑनलाइन हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह अंचल प्रमुख महाप्रबंधक रितेश कुमार की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि विभागाध्यक्ष से.नि., हिन्दी विभाग, उस्मानिया विश्वविद्यालय डॉ. माणिक्यंबा की उपस्थित मे संपन्न हुआ।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, उप महाप्रबंधक (व्यवसाय विकास) आर. मुरलीकृष्ण, विभागाध्यक्ष से.नि., हिन्दी विभाग, हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय डॉ. अन्नपूर्णा सी., केंद्रीय हिन्दी संस्थान, हैदराबाद डॉ. फ़त्ताराम नायक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। ऑनलाइन हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रिकॉर्ड संख्या में 2300 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसके प्रथम, द्वितीय व तफतीय पुरस्कार विजेताओं को अंचल प्रमुख , उप महाप्रबंधक, मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड व पुरस्कार वितरित किए गए। साथ ही बैंक ऑ़फ बडौदा के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
बैंक की देशव्याप्त बड़ौदा मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत बैंक द्वारा सूचीबद्ध विभिन्न विश्वविद्यालयों में हिन्दी भाषा में एम.ए. में सर्वाधिक अंकों से उत्तीर्ण महिला व पुरुष टॉपर का सम्मान करते हुए प्रशस्ति-पत्र व नकद पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं। हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के वर्ष 2024-25 के टॉपर विजेताओं को बड़ौदा मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना समारोह में बैंक के शीर्ष प्रबंधन द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।
यह भी पढ़ें… हैदराबाद : मेट्रो रेल और मूसी विकास परियोजना पर केंद्र सहमत
प्रतिभागियों को बैंक की ओर से ज्ञापिकाएँ भेंट की गईं। इसके संयोजन में डॉ. वेंकटेश्वर राव, स म प्र- से.नि., मुख्य प्रबंधक बड़ौदा अकादमी प्रशिक्षण केन्द्र बी.वी. रवि कुमार, मुख्य प्रबंधक (राजभाषा), अंचल कार्यालय गौरी वी.एम. की भूमिका रही। रितेश कुमार तथा आर. मुरलीकृष्णा ने विद्यार्थियों की स्फूर्ति और शिक्षकों की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की ।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





