समाज हित में काम करें युवा : ए.वी. रंगनाथ
हैदराबाद, हैद्रा आयुक्त ने कहा कि युवाओं को समाज हित में काम करना चाहिए। उन्हें सोचना चाहिए कि एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर वह अपनी प्रभावी भूमिका किस तरह निभा सकते हैं। हैद्रा आयुक्त उस्मानिया यूनिवर्सिटी के प्लैटिनम जुबली हॉल में युवा आपदा मित्र योजना के वॉलंटियर्स के लिए आयोजित ट्रेनिंग कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नेशनल डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी द्वारा शुरू की गई युवा आपदा मित्र योजना में अलग-अलग कॉलेजों के छात्र हिस्सा ले रहे हैं।
साथी नागरिकों को बचाने के लिए की जा रही ट्रेनिंग का हिस्सा बनने के लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि जब पर्यावरण के बारे में जागरूकता होगी, तभी हम बाढ़ और आग जैसी आपदाओं के दौरान अपने साथी नागरिकों को बचा सकते हैं। प्रशिक्षु युवाओं को जान-माल के नुकसान को रोकने के अभियान का हिस्सा बनकर बहुत गर्व होना चाहिए। हैद्रा द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण का उद्देश्य समुदाय आधारित प्रथम प्रतिक्रिया के लिए नेटवर्क तैयार करना है।
यह भी पढ़ें… राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हैदराबाद दौरा 17 दिसंबर से
वॉलंटियर्स को समाज सेवा और समन्वय से काम करने की दी सलाह
आयुक्त ने कहा कि युवा आपदा के समय जितनी जल्दी प्रतिक्रिया स्वरूप आगे आएँगे, आपदा की गंभीरता उतनी ही कम हो सकती है। युवाओं को उस स्तर पर होना चाहिए, जहाँ वह समस्या को समझ सकें और समाधान के तरीके सुझा सकें। उन्होंने युवाओं से कहा कि आप बिना यूनिफॉर्म के फायरमैन, पुलिसकर्मी, डिज़ास्टर रिस्पॉन्स फोर्स के तौर पर काम करेंगे। कॅरियर में आगे बढ़ने के साथ आपको साथियों में लगातार समाज सेवा के लिए एक गाइड बनना चाहिए। रंगनाथ ने कहा कि बरसात में अनुमान से अधिक बारिश हो रही है। ऐसे समय में युवा वॉलंटियर्स को अलग-अलग विभागों के साथ समन्वय से काम करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
विद्यार्थियों ने कहा कि वह साथ मिलकर आने वाली पीढ़ियों के लिए आपदाओं से रक्षा हेतु तैयार हैं। उन्होंने तालाबों की रक्षा और बाढ़ को नियंत्रित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की सराहना की। अवसर पर उस्मानिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कुमार मोलुगरम, हैद्रा के अतिरिक्त निदेशक वरला पापैया, रीजनल सेंटर फ़ॉर अर्बन एनवायर्नमेंटल स्टडीज़ के डायरेक्टर प्रो. नागेश, युवा आपदा मित्र स्टेट नोडल ऑिफसर गौतम कृष्णा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।



