जीवन सार्थक करती है सांसारिक और आध्यात्मिक उन्नति : रमेशजी
हैदाराबाद, सद्गुरु रमेशजी ने जूम पर आयोजित साप्ताहिक सत्संग में विविध शंकाओं का समाधान करते हुए कहा कि परमात्मा ने हमें यह जिम्मेदारी दी है कि हम उसके द्वारा रचे गए संसार में प्रतिनिधि बनकर संसार के विकास में सहयोग दें और अपने स्वरूप में स्थित होने का प्रयास करें। सांसारिक कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाते हुए यह भाव रखें कि यह सब परमात्मा, गुरु या चेतना स्वयं कर रही है। हम केवल माध्यम हैं। इससे हमारी विवेक बुद्धि विकसित होगी । उन्होंने कहा कि मानव के जीवन को सार्थक करने के लिए सांसारिक और आध्यात्मिक उन्नति आवश्यक है।
रमेशजी ने कहा कि मनुष्य सृष्टि का सबसे विकसित प्राणी है। इसलिए उसकी दोहरी जिम्मेदारी है। उसे सांसारिक विकास के साथ-साथ आध्यात्मिक विकास के लिए कार्य करना होगा। ब्रह्मांड में मनुष्य के अतिरिक्त और कोई जीव या प्राणी न तो सांसारिक विकास में योगदान दे सकते हैं और न ही स्वयं का आध्यात्मिक विकास कर सकते हैं।
हर स्टेज पर अपने से बड़ी किसी भी सत्ता को समर्पित रहें
प्रतिदिन दैनिक कार्यों के बाद होने वाली थकान को हम कैसे कम कर सकते हैं। इस प्रश्न पर ज्ञान देते हुए रमेशजी ने कहा कि थकान दो प्रकार की होती है-शारीरिक और मानसिक। जब हम कार्य करने के पहले कार्य के तनाव में जीते हैं, तब हमें कार्य के बाद ज्यादा थकान महसूस होती है। इसलिए कार्य करने से पहले, कार्य करते समय और कार्य करने के बाद हर स्टेज पर अपने से बड़ी किसी भी सत्ता को समर्पित रहें। यह भाव रखें कि जो हुआ अच्छा हुआ, जो हो रहा है अच्छा हो रहा है और जो होगा अच्छा होगा। इससे मानसिक थकान नहीं होगी। हमारी शारीरिक थकान बहुत कुछ मानसिक थकान पर निर्भर होती है।
सत्संग में महिला सशक्तिकरण पर चर्चा करते हुए गुरु माँ ने कहा कि प्राकृतिक रूप से महिलाएं पुरुषों से ज्यादा पूर्ण और सशक्त होती हैं, लेकिन पुरुष प्रधान समाज इस वैज्ञानिक तथ्य को स्वीकारता नहीं है। घर में महिलाओं के प्रसन्न रहने से सुखी, समृद्ध और निरोगी रहते हैं। सत्संग में देश-विदेश से जुड़े सभी साधकों ने अपने अनुभव साझा किए तथा समस्याओं का समाधान सद्गुरु रमेशजी व गुरु माँ से प्राप्त कर आनंद का अनुभव किया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।



