जुबली हिल्स उप-चुनाव : ईवीएम की क्रमरहित जाँच संपन्न

Ad

हैदराबाद, जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बैलेट यूनिटों की क्रमरहित जाँच प्रक्रिया चादरघाट विक्ट्री मैदान में पूरी हुई। हैदराबाद जिला चुनाव अधिकारी व जीएचएमसी आयुक्त आर.वी. कर्णन ने बताया कि बैलेट यूनिटों की क्रमरहित जाँच प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संपन्न किया गया। उन्होंने बताया कि इस बार चुनाव में कुल 58 उम्मीदवार हैं और नोटा का विकल्प भी शामिल है।

उम्मीदवारों की अधिक संख्या के कारण मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अतिरिक्त बैलेट यूनिट्स की आवश्यकता पड़ी। इन यूनिट्स का क्रमरहित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की निष्पक्षता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए किया गया।

ईवीएम की क्रमरहित जाँच प्रक्रिया जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जीएचएमसी आयुक्त आर. वी. कर्णन की देखरेख में की गयी। अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। उन्होंने प्रक्रिया की पारदर्शिता की सराहना की। कार्यक्रम में जीएचएमसी अतिरिक्त आयुक्त हेमंत केशव पाटिल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं तकनीकी कर्मी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि एक कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट के साथ इस चुनाव में 4 बैलेट यूनिट स्थापित किए जाएँगे।

Ad

चुनाव आयोग ने जारी किये चुनाव चिह्न

अधिक संख्या में नामांकन दाखिल करने के कारण चुनौती बने जुबली हिल्स विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चुनाव प्रक्रिया में आखिरकार चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिह्नों आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी। इन चिह्नों में कुछ नई चीज़ें भी जगह पाने में सफल रहीं। जुबली हिल्स विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में 58 प्रत्याशी मैदान में हैं। आयोग ने इनके लिए 12 पृष्ठों पर आधारित चुनाव चिह्न सूची जारी की है।

इसमें कंप्यूटर, लैपटॉप, टीवी रिमोट और सीसीटीवी जैसी वस्तुओं को जगह मिली। पार्टियों के चुनाव चिह्नों कमल, हाथ और कार के अलावा सीटी, प्रेशर कूकर, हीरा, अलमारा, गिर्दा बेलन, रोड रोलर, क्रेन, ब्लैक बोर्ड, ब्रीफकेस, मैच बॉक्स, कैमरा, घड़ी, माइक, अंगूर, गैस सिलेंडर, जहाज, बैट जैसे पारंपरिक चिह्न विभिन्न पंजीकृत पार्टियों को आवंटित किये गये। इसी तरह निर्दलीयों के हिस्से में सेब, बेबी वॉकर, हेलमेट, बेल्ट, हार्मोनियम, बाइसाकिल पंप, बेंच, डोली, अंगूठी, डिश एंटीना, कंप्यूटर, लैपटॉप, सीसीटीवी कैमरा जैसे प्रतीक चिह्न आए।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button