भव्यता से मनायी गयी महाराजा अजमीढ़जी जयंती


हैदराबाद, क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, हैदराबाद-सिकंदराबाद द्वारा गौलीगुड़ा चमन स्थित मैढ़ भवन में आदिपुरुष महाराजा अजमीढ़जी की जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। मैढ़ भवन में महाराजा अजमीढ़जी की पूजा-अर्चना मुख्य अतिथि हरिकिशन मायछ, विशेष अतिथि बाबूलाल सुनालिया, नरसिंह झींगा, स्वामी सुप्रसिद्ध भागवत कथाकार हरिराम महाराज, सहित समाज के पदाधिकारियों द्वारा की गई।
सभी का स्वागत समाज के अध्यक्ष पवन कुमार मायछ ने किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए महामंत्री द्वारका प्रसाद मायछ ने समाज की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही नवरात्रि उत्सव में महिलाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कार हेतु बधाई दी।
अवसर पर मुख्य संयोजक प्रदीप कुमार मांडन, संयोजक भींवराज मायछ, संयोजक राजेश खिप्पल, मार्गदर्शक मंडल के सदस्यों, पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, महिला एवं युवा समिति के सदस्यों ने अतिथियों का सम्मान किया। विशेष सरप्राइज भेंट के लिए सोनहलाल हरिकिशन मायछ एवं समाज को सहयोग के लिए श्रीकिशन पूनमचंद मायछ का सम्मान किया गया।
यह भी पढ़ें… क्षेत्रीय होम्योपैथी अनुसंधान संस्थान हैदराबाद में हिन्दी पखवाड़ा संपन्न
मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों ने समाजबंधुओं को महाराजा अजमीढ़जी की जयंती व आगामी दीपावली पर्व की शुभकामनाएँ प्रदान कीं। कार्यक्रम में 10वी, 12वीं, डिग्री फाइनल या उससे अधिक परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले समाज के विद्यार्थियों का स्मृति चिह्न से स्वागत किया गया।

इनमें अमिशा सोनी, आंचल सोनी, आशीष कुमार सोनी, आयुष सोनी, भरत सोनी, धैर्य वर्मा, दिव्या सोनी, करिश्मा वर्मा, किशन सोनी, कृष्णा सोनी, मोहित कुमार वर्मा, प्रिया सोनी, राधिका सोनी, राहुल वर्मा, रोहित वर्मा, रोशनी कड़ेल, सिद्धांती सोनी, वैभव वर्मा, यशराज मांडन, याशवी सोनी, सिमरन वर्मा शामिल हैं।
गरबा-डांडिया नाइट में विजेताओं का सम्मान समारोह
साथ ही आयोजित समूह खेल के अंतर्गत म्यूजिकल चेयर में कृष्ण मंडन (प्रथम पुरस्कार) और स्नेहा रोडा (द्वितीय पुरस्कार), गुब्बारा खेल में दुर्गा रोडा (प्रथम पुरस्कार) एवं मंजू परवाल (द्वितीय पुरस्कार), गरबा/डांडिया नाइट के विजेता ( 8-15 आयु वर्ग) बेस्ट गरबा- अवनि सोनी, बेस्ट डांडिया- मंजरी परवाल, 16-35 वर्ष वर्ग में बेस्ट गरबा- काजल जंगलवा, सर्वश्रेष्ठ डांडिया- स्नेहा रोडा, 36-55 आयु वर्ग में बेस्ट गरबा- संगीता परवाल एवं सर्वश्रेष्ठ डांडिया- आरती सहदेव, ऑलराउंडर लक्ष्मी धुप्पड़, वरिष्ठ नागरिक ऑल राउंडर छाया देवी कड़ेल, एमकेएसएस गरबा और डांडिया प्रिंसेस- आंचल ढल्ला, एमकेएसएस गरबा और डांडिया क्वीन- राधिका सुनालिया को पुरस्कार प्रदान किया गया।
इसी प्रकार भजन/धार्मिक अंताक्षरी में तमन्ना परवाल, वीणा मांडन, मंजू परवाल, प्रियंका तोसावाड एवं आरती सहदेव को पुरस्कार प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में अध्यक्ष पवन कुमार मायछ, महामंत्री द्वारका प्रसाद मायछ, कोषाध्यक्ष युगल किशोर कड़ेल, मुख्य संयोजक प्रदीप कुमार मांडन, संयोजक भींवराज मायछ, राजेश खिप्पल, मार्गदर्शक मंडल, पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, महिला समिति एवं युवा समिति ने सहयोग प्रदान किया।
अवसर पर विष्णु झींगा, कंचन मौसून, नंदा सुनालिया, पंकज वर्मा, सोनाली वर्मा, सरोज देवी सुगंध, राजेश कड़ेल, दामोदर ढल्ला, आनंद रोड़ा, संपत ढल्ला, महावीर प्रसाद कड़ेल, पूनमचंद मायछ, घनश्याम मायछ, अतिराज मायछ व अन्य उपस्थित थे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
