माहेश्वरी भवन ट्रस्ट की 13वीं वार्षिक सभा सफलतापूर्वक सम्पन्न

हैदराबाद, माहेश्वरी भवन ट्रस्ट, हैदराबाद-सिकन्दराबाद की 13वीं वार्षिक साधारण सभा ट्रस्ट द्वारा निर्माणाधीन माहेश्वरी कन्वेंशन सेंटर परिसर, कण्डलाकोया, मेड़चल रोड में सम्पन्न हुई। ट्रस्ट से संबंधित समाज के 100 से अधिक सदस्य अवसर पर उपस्थित रहे। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सभा का शुभारंभ चेयरमैन विनोद कुमार बंग के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने सभी सदस्यों और अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि माहेश्वरी कन्वेंशन सेंटर केवल एक इमारत नहीं, बल्कि समाज की एकता, परंपरा और भविष्य का जीवंत प्रतीक बनेगा। यह कन्वेंशन सेन्टर आने वाली पीढ़ियों के लिए गौरव और प्रेरणा का स्तंभ रहेगा।

सभा की शुरुआत में दिवंगत सदस्यों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। इसके पश्चात वार्षिक प्रतिवेदन, वित्तीय लेखा-जोखा और ऑडिटेड अकाउंट्स प्रस्तुत किए गए। आगामी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एम/एस कल्प एंड कंपनी को लेखा परीक्षक नियुक्त किया गया। प्रॉजेक्ट कमेटी के चेयरमैन पुरुषोत्तमदास मानधना ने निर्माण कार्य की विस्तृत प्रगति जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भवन का लगभग सारा स्ट्रक्चरल वर्क पूर्णता की ओर है।

तीन मॉकअप अतिथि कक्ष तैयार, सदस्यों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव

3 विभिन्न अतिथि कक्षों के मॉकअप रूम तैयार किए गए हैं। सदस्यों ने मॉकअप रूम का अवलोकन कर सुझाव दिए। अतिथि कक्ष, ग्रैण्ड कन्वेंशन हॉल, लक्ष्मीनारायण मंदिर, भोजनशाला एवं विशाल रसोई, लॉन्स, एम्फी थिएटर और रिक्रिएशन सेंटर का कार्य योजना अनुसार समय से पूर्ण होने का अनुमान है। उपस्थित सदस्यों ने निर्माण कार्य का अवलोकन कर गुणवत्ता की प्रशंसा की। जिन समाजबंधुओं ने प्रतिबद्ध राशि का पूर्ण निर्वहन किया, उन्हें अवसर पर सदस्यता प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

Ad

समाज के वरिष्ठ सदस्य डॉ. रामविलास साबू ने सभी दानदाताओं से अपील की कि वह अनुदान राशि बढ़ाएँ और अधिक से अधिक दानदाताओं को इस कार्य से जोड़ें। उन्होंने कहा कि यह भवन केवल ईंट और पत्थरों से नहीं, बल्कि समाज की आस्था, त्याग और सहयोग से खड़ा होगा। यह हम सभी का कर्तव्य है कि इसमें अधिकतम समाजबंधु योगदान दें। अशोक सोमानी ने कहा कि यह विश्व का पहला माहेश्वरी कन्वेंशन सेंटर है, जिसमें 30 फीट ऊँचाई पर आरसीसी स्लैब का निर्माण बिना बीच में किसी स्तंभ के किया जा रहा है।

ट्रस्ट बोर्ड के निदेशक चुनाव में 10 नए निदेशक सर्वसम्मति से चुने गए

समाज की त़ाकत तभी नज़र आती है, जब हम सब एक साथ खड़े होते हैं। आइए हम सब मिलकर इस कार्य को नया आयाम दें और इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए अनुपम धरोहर बनाएँ। साधारण सभा में आगामी सत्र हेतु ट्रस्ट बोर्ड के निदेशक चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न हुई, जिसमें सेवानिवृत 10 निदेशकों के स्थान पर 10 नए निदेशक सर्वसम्मति से चुने गए। सर्वसम्मति से ट्रस्ट बोर्ड में आगामी सत्र हेतु अनिल लखोटिया, दामोदर झँवर, हरिनारायण राठी, लक्ष्मीनारायण राठी, महावीर लोहिया, राजगोपाल मानधना, संजय कुमार सोनी, शिवप्रसाद चांडक, श्रीकांत इन्नाणी एवं श्रीनिवास आसावा को निदेशक चुना गया।

जिन सदस्यों ने संपूर्ण प्रतिबद्ध राशि समय पर अदा की, उन्हें प्रशंसा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। चेयरमैन विनोद कुमार बंग एवं प्रबंध न्यासी हरीश माहेश्वरी ने सभी सदस्यों, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और योगदानकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कन्वेंशन सेन्टर समाज की सामूहिक शक्ति और सहयोग का प्रत्यक्ष उदाहरण है। हर एक सदस्य का योगदान इस भवन को एक भव्य रूप देने में अहम भूमिका निभा रहा है। हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि यह केंद्र समाज की सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों का सर्वोत्तम केंद्र बने।

Exit mobile version