पित्ती ट्रस्ट एवं अग्रवाल सेवा दल का 154वाँ निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर संपन्न
						हैदराबाद, बदरीविशाल पन्नालाल पित्ती ट्रस्ट एवं अग्रवाल सेवा दल द्वारा अग्रवाल समाज रामनगर शाखा के सहयोग से 154वाँ निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर बंसीलालपेट स्थित गवर्नमेंट हाई स्कूल में आयोजित किया गया, जिसमें 254 से अधिक लोगों ने विभिन्न सेवाओं का लाभ लिया।








अग्रवाल सेवा दल के अजीत गुप्ता द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में किम्स सनशाइन अस्पताल द्वारा कार्डियोलॉजी, हड्डी रोग, ईसीजी, 2डी ईको, बीएमडी, रक्तचाप जाँच, आरबीएस की सेवा प्रदान की गई। ऑर्थो डॉ. पूजिता, कार्डियो डॉ मनदीप, नर्सिंग स्टाफ संगीता, भाग्य लक्ष्मी, मल्लेश्वरी, बीएमडी तकनीशियन मोहन, 2 डी ईको अक्षिता, मार्केटिंग के उदय कुमार ने सेवा दी।
एलसीएस साधुराम नेत्र अस्पताल, दोमलगुड़ा द्वारा 187 लोगों की क्रीनिंग गई, जिसमें 61 लोगों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। साथ ही 9 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन की व्यवस्था की गई। लॉयंस क्लब ऑफ हैदराबाद साधुराम आई हॉस्पिटल, दोमलगुड़ा के ट्रस्टी किशोर छाबरिया, अजित कश्यप, वरफान, सौमिक, पी. यदागिरि और भास्कर ने सहयोग प्रदान किया।
यह भी पढ़ें… सिकंदराबाद के हरिहर कला भवन में जादूगर सिकंदर का भव्य शो प्रारंभ
शिविर में चिकित्सकों व समाजसेवियों का सराहनीय योगदान
शिविर में सामान्य चिकित्सा की सेवा डॉ. अखिल्स क्लीनिक के डॉ. अखिल सुगंधी (रुमेटोलॉजी), डॉ. मीनल खिरैया सुगंधी (एमबीबीएस डिप्लोमा मधुमेह) ने प्रदान की। दाँतों की जाँच एसएनआर डेंटल के डॉ. एस. तेजस्वी नवनीत राज एवं डॉ. एस. निखिल द्वारा प्रदान की गई। फिजियोथैरेपी की सेवा बजाज फिजियो केयर की डॉ.मीता बजाज द्वारा दी गई। श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा दो लोगों की सहायता की गई।
अवसर पर अग्रवाल सेवा दल एवं शिविर के संयोजक प्रदीप अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, सुरेन्द्र गोयल, अग्रवाल सेवा दल के विनय सी. अग्रवाल, निखिल राणासरिया, दीपक गुप्ता, उर्मिला अग्रवाल, स्थानीय भागीदार अग्रवाल समाज रामनगर शाखा अध्यक्ष प्रशांत धन्नावत, मानद मंत्री दीपक गुप्ता, सदस्य अखिलेश केड़िया, नितिन अग्रवाल, विद्यालय प्राचार्य स्वप्न माला, स्वयंसेवक पवन भुवानिया, सुमन भुवानिया, बबिता अग्रवाल, सुनैना नरसरिया, समाजसेवी गोपाल सिंह, शंकर लाल यादव, घनश्याम यादव, लावण्या, हाजिरा अदीब अग्र महिला मंच की दीपा गर्ग, अंजू गोयल, पित्ती लैमिनेशंस के सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




