पित्ती ट्रस्ट एवं अग्रवाल सेवा दल का 156वाँ निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर 14 दिसंबर को

हैदराबाद, बदरी विशाल पन्नालाल पित्ती ट्रस्ट एवं अग्रवाल सेवा दल द्वारा अग्रवाल समाज दिलसुखनगर व वासवी कॉलोनी रेसिडेंट्स वेल्फेयर सोसाइटी के सहयोग से 156वाँ निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर रविवार, 14 दिसंबर को सुबह 10 से 2 बजे तक वासवी कॉलोनी, रोड नंबर 6 स्थित वासवी आध्यात्मिक केन्द्र में आयोजित किया जाएगा।

अग्रवाल सेवा दल के अजीत गुप्ता द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शिविर में किम्स सनशाइन अस्पताल द्वारा कार्डियोलॉजी, हड्डी रोग, ईसीजी, 2डी ईको, बीएमडी, रक्तचाप, आरबीएस की सेवा दी जाएगी। एलसीएच साधुराम नेत्र अस्पताल, दोमलगुड़ा द्वारा नेत्रों की जाँच कर जरूरतमंदों में निःशुल्क चश्मे वितरित किए जाएँगे। साथ ही मोतियाबिंद के ऑपरेशन की व्यवस्था की जाएगी।

सामान्य चिकित्सा की सेवा डॉ.अखिल सुगंधी (रुमेटोलॉजी), डॉ. मीनल खिरैया सुगंधी (एमबीबीएस डिप्लोमा मधुमेह) एवं दाँतों की जाँच एसएनआर डेंटल के डॉ. एस. तेजस्वी नवनीत राज एवं डॉ. एस. निखिल द्वारा दी जाएगी। फिजियोथेरेपी की सेवा बजाज फिजियो केयर की डॉ. मीता बजाज द्वारा की जाएगी।

यह भी पढ़ें… निःशुल्क प्रभात हाई स्कूल में हेल्थ कैम्प का हुआ आयोजन

श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा निःशुल्क कृत्रिम पैर, हैंड क्लिप, कैलिपर्स जाँच के बाद योग्य को दिये जाएँगे। किसी रोगी को यदि डायलिसिस की आवश्यकता होगी, तो निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी। शिविर में नाम पंजीकरण कैंप स्थल पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। सभी से शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया गया। अधिक जानकारी के लिए शिविर संयोजक प्रदीप अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, सुरेन्द्र गोयल, सतीश गोयल, नरेश गोयल, जी. चन्द्रशेखर, ए. अंजय्या से संपर्क किया जा सकता है।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button