पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 18 आतंकवादी गिरफ्तार

Ad

लाहौर, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक अभियान के दौरान 18 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि उसने खुफिया जानकारी पर एक अभियान चलाकर प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े 18 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से ज्यादातर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से संबंधित हैं।

यह भी पढ़े : अरब सागर में पाक नौसेना ने की एक अरब डॉलर की ड्रग्स जब्त

Ad

पिछले महीने प्रांत के विभिन्न जिलों में खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान चलाए गए।इसमें कहा गया है कि सीटीडी ने एक खुफिया एजेंसी के साथ मिलकर पंजाब में आतंकवादी साजिशों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया। आतंकवादी विभिन्न शहरों में प्रमुख इमारतों और प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की साजिश कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आतंकवादियों के खिलाफ संबंधित आतंकवाद रोधी कानूनों के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। (भाषा)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button