गाज़ा पर इजराइली हमलों में 58 फलस्तीनियोें की मौत


दीर अल-बला (गाज़ा पट्टी), गाज़ा पट्टी पर बुधवार रात से जारी इजराइली हमलों में कम से कम 58 फलस्तीनियों की मौत हो गई। गाज़ा स्थित तीन अस्पतालों ने यह जानकारी दी।
कई मकानोें पर मध्य रात्रि में किे गए हमले में सोते हुए बच्चों एवं महिलाओं समेत कई लोग मारे गए। इजराइल ने मंगलवार को गाज़ा में भीषण हमले फिर से शुरू कर दिए जिससे वह युद्ध विराम समझौता टूट गया जिसके तहत दो दर्जन से अधिक बंधकोें को रिहा कराने में मदद मिली थी।
गाज़ा में इजराइली हमले से बच्चों-महिलाओं सहित 58 की जान गई
इजराइल ने नए सिरे से लड़ाई शुरू होने के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया है। इस उग्रवादी समूह ने उस नए प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था जो उस समझौते में शामिल नही था जिस पर हस्ताक्षर किए गए थे। हमास द्वारा इस प्रस्ताव को अस्वीकार किे जाने के बाद इजराइल ने हमले किए।

इजराइल ने मंगलवार सुबह भी गाज़ा पट्टी क्षेत्र में हवाई हमले किए थे जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित 400 से अधिक फलस्तीनी मारे गए थे। हमास द्वारा रॉकेट दागने या अन्य हमले करने की कोई जानकारी नही मिली है।
बृहस्पतिवार तड़के हुए हमलों में से एक हमला अबासन अल-कबीरा गांव में एक मकान पर हुआ। यह गांव खान यूनिस के बाहर इज़राइल की सीमा के पास है। यह गांव उस इलाके में है जिसे इज़राइली सेना ने इस सप्ताह की शुरुआत में खाली करने का आदेश दिया था।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
