पीएम मोदीऔर लेक्स फ्रिडमैन का एक्सक्लूसिव पॉडकास्ट


मोदी और लेक्स फ्रिडमैन की ऐतिहासिक बातचीत
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में प्रसिद्ध पोडकास्टर और शोधकर्ता लेक्स फ्रिडमैन के साथ आकर्षक और विचारोत्तेजक बातचित की। तीन घंटे तक चली इस चर्चा में प्रधानमंत्री मोदी के बचपन, हिमालय में बीताए उनके प्रारंभिक वर्ष और सार्वजनिक जीवन में उनकी यात्रा सहित विविध विषयों को शामिल किया गया। प्रसिद्ध शोधकर्ता और पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ यह बहुप्रतिक्षित तीन घंटे का पॉडकास्ट 16 मार्च, 2025 को रिलीज होने वाला है।लेक्स फ्रिडमैन ने इस बातचीत को अपने जीवन की “सबसे शक्तिशाली बातचीत” में से एक बताया।

आगामी पॉडकास्ट के बारे में लेक्स फ्रिडमैन की एक्स पर पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, मोदी ने एक्स पर लिखा; “लक्स फ्रीडमैन के साथ ये वास्तव में आकर्षक बातचीत थी, मेरे बचपन, हिमालय में बीते वर्षों और सार्वजनिक जीवन की यात्रा सहित विविध विषयों पर चर्चा हुई।( पीआईबी)
यह भी पढ़ें – पद्म पुरस्कार-2026 के लिए नामांकन शुरू
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
