अत्तापुर शिवालयम में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा माता की भव्य चौकी

Ad

हैदराबाद, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में श्री चिन्ना अनंतगिरि शिवालयम, अत्तापुर में भव्य माता की चौकी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूज्य श्री आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी शालिनी भारतीजी ने किया। अपने प्रेरणादायी प्रवचन में साध्वी जी ने बताया कि हमारे पावन शास्त्र माँ की असीम शक्ति और ज्ञान के प्रसंगों से परिपूर्ण हैं। माँ के स्वरूप जीवन के विविध आयामों का प्रतीक हैं।

एक ओर वे अन्नपूर्णा हैं जो समस्त प्राणियों का पालन करती हैं, तो दूसरी ओर दुर्गा बनकर अधर्म और दुष्ट शक्तियों का संहार करती हैं। वे लक्ष्मी रूप में समृद्धि और वैभव प्रदान करती हैं तो सरस्वती बनकर ज्ञान और विद्या का प्रकाश फैलाती हैं। साध्वी जी ने कहा कि माँ के विविध रूप स्त्री के बहुआयामी व्यक्तित्व का परिचायक हैं। माँ दुर्गा साहस और पराक्रम की मूर्ति हैं। यह संदेश देती हैं कि स्त्री अपनी इच्छाओं की पूर्ति तथा प्रत्येक लक्ष्य की प्राप्ति करने में पूर्णत सक्षम है।

Ad

यह भी पढ़ें… अग्रवाल समाज बालानगर शाखा ने निकाली भव्य शोभायात्रा

संगीत और भक्ति-रस से ओतप्रोत इस चौकी ने सम्पूर्ण वातावरण को दिव्यता से भर दिया। मधुर भजनों और आध्यात्मिक प्रसंगों के संगम ने श्रद्धालुओं को आत्मविभोर कर दिया। साध्वी जी ने माँ के विभिन्न अवतारों का विवेचन करते हुए यह भी स्पष्ट किया कि देवी स्वरूपों का वास्तविक महत्व तभी समझ में आता है जब आत्मा जागृत होकर अपने परम स्रोत से जुड़ती है। कार्यक्रम का समापन माता की मंगल आरती से किया गया। तदुपरांत भंडारे का आयोजन किया गया।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button