बलूचिस्तान से भागकर भारत आई महिला

Ad

जयपुर, भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पुरुषों की घुसपैठ के बाद अब महिला घुसपैठ का मामला सामने आया है। यहां श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ क्षेत्र स्थित बीएसएफ की विजेता पोस्ट पर सोमवार सुबह जवानों ने एक महिला को हिरासत में लिया और गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है।

इसमें पता चला कि वह भारत में रहना चाहती है। इसलिए तारबंदी पार कर यहां आ गई। अब यदि उसे वापस भेजा गया तो जान का खतरा भी हो सकता है। सूत्रों की माने तो मामला सामने आते ही सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं और महिला के किसी संगठन से जुड़े होने की आशंका में जांच शुरू कर दी है।

भारत-पाक सीमा पर महिला घुसपैठ का मामला सामने आया

महिला ने अपना नाम हमयारा बताया है। बहरहाल, अभी पूछताछ में और ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। गौरतलब है कि सीमा पार से अभी तक इस इलाके में मादक पदार्थों और पुरुषों की घुसपैठ सामने आती रही है।

Ad

यह भी पढ़ें… बलूचिस्तान ट्रेन हमला यानी ख़तरे की घंटी

पिछले साल दिसंबर महीने में भी श्रीकर्णपुर इलाके में एक पुरुष तारबंदी पार कर भारतीय सीमा में घुस आया था, जो जवानों द्वारा ललकारने के बाद भी नहीं रुका और उसका एनकाउंटर कर दिया गया था। उसकी शिनाख्त भी नहीं हुई। सीओ चौहान के मुताबिक, केसरी सिंहपुर पुलिस थाने में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। घटना स्थल पर घुसपैठिए के पास से पाकिस्तानी मुद्रा, तंबाकू और बीड़ी बरामद हुई थी।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button