अग्रवाल समाज, एसआर शाखा का दीपावली मिलन एवं अन्नकूट 1 नवंबर को

Ad

हैदराबाद, अग्रवाल समाज, एसआर शाखा द्वारा शनिवार, 1 नवंबर को दीपावली मिलन एवं अन्नकूट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। संस्था द्वारा हेमचंद गुप्ता के कार्यालय में आयोजित संस्था की कार्यकारिणी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

अध्यक्ष सोनू अग्रवाल के सभापतित्व में हुई बैठक में सदस्यता अभियान से जुड़ने के संबंध में चर्चा की गई। इसके बाद कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि शनिवार, 1 नवंबर को बीके गुड़ा स्थित उदय भारती कलर भवन में दीपावली मिलन एवं अन्नकूट का आयोजन किया जाएगा। अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर भी चर्चा की गई।

Ad

यह भी पढ़ें… सुदामा मित्र मण्डल ने की श्रीराधा चरित्रामृत कथा बैठक

बैठक में उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, मंत्री राजेश अग्रवाल, संयुक्त मंत्री कपिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, केन्द्राय समिति सदस्य हेमचंद गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य मनोज अग्रवाल, हरेश अग्रवाल, वरिष्ठ सलाहकार ईश्वर बंसल आदि उपस्थित थे।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button