जगन्नाथ मठ में अखंड रामचरित मानस पारायण सम्पन्न

Ad

हैदराबाद, श्री जगन्नाथ मठ माधवदास झीरा के पूर्व मठाधिपति महंत श्रीश्रीश्री त्रिदंडी श्रीनिवास व्रतधर नारायण रामानुज स्वामी जी के शिष्य एवं वर्तमान मठाधिपति अच्युत रामानुजाचार्य अजय महाराज के सानिध्य में आयोजित अखंड रामचरित मानस पारायण की पूर्णाहुति भव्यता से हुई।

पूज्य स्वामी जी ने 2015 में नैमिषारण्य के उपवन क्षेत्र में श्री रंगनाथ मंदिर का निर्माण कर वहां भगवान को विराजमान करवाया। भाग्यनगर भक्तों के सहयोग से यह मंदिर संचालित एवं सेवित हो रहा है। मंदिर में श्री तुलसीकृत रामचरित मानस का एक वर्ष अखंड पारायण अष्ट ब्राह्मणों द्वारा कराया गया, जिसका समापन 29 अगस्त, 2025 को हुआ।

इसके बाद श्रीरामचंद्र भगवान की उत्सव मूर्ति को हैदराबाद स्थित श्री जगन्नाथ मठ, माधव दास झीरा लाकर नवरात्रि में अखंड रामचरितमानस का पारायण किया गया। मुख्य यजमान अरुणा किशोर अग्रवाल एवं सहयोगी यजमान तिरुमला कांति रेखा माता के नेतृत्व में धार्मिक अनुष्ठान करने के अलावा भक्तों को राम रक्षा यंत्र प्रदान किए गए। संत, पद्म विभूषित श्रीश्रीश्री त्रिदण्डी श्रीमन्नारायण चिन्ना जीयर स्वामी जी ने इस आयोजन के लिए मंगल आशीष प्रदान किया।

Ad

इस आयोजन में अरुणा किशोर अग्रवाल, वाल, तिरुमला कांती रेखा माता, कैलाश भांगड़िया, वेणु गोपाल लोया, श्रीगोपाल सोनी, द्वारका प्रसाद शर्मा सहित अनेक भक्तों ने तन-मन-धन से सहयोग दिया। एक वर्षीय अखण्ड रामचरित मानस कार्यवाहक दीन बन्धु अग्रवाल, भरत कलंत्री, वेणुगोपाल खंडेलवाल ने सुचारू रूप से कार्यक्रम आयोजित किया एवं कार्यक्रम मार्गदर्शक वेणुगोपाल लोया, कैलाश नारायण भांगड़िया, श्रीगोपाल सोनी रहे।

यह भी पढ़ें… घट स्थापना के साथ 53वाँ रामायण मेला प्रारंभ

कार्यक्रम में मुख्य यजमान अरुणा किशोर अग्रवाल, सहयोगी यजमान टी कांति रेखा, ओमप्रकाश मूंदड़ा, रमेश मोदानी, आलोक प्रसाद तिवारी, सागर दाहिमा, प्रेमा दाहिमा, मधुबाला उपाध्याय, रेणुका सोनी, जगदीश लोया, रिद्धिश जागीरदार, तरुण मेहता, मुकेश चौहान, सतीश जाजू, राजू वर्मा, भरत कलंत्री, जितेन्द्र कुमार अवस्थी, कांता अग्रवाल, विमल तोष्णीवाल एवं अन्य उपस्थित थे।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button