अखिल भारतीय दृष्टिहीन परिसंघ ने दृष्टिहीनों की माँग को लेकर सौंपा ज्ञापन

Ad

हैदराबाद, अखिल भारतीय दृष्टिहीन परिसंघ ने सरकार से दृष्टिहीनों के लिए रिक्त पदों की पहचान करने हेतु समिति का गठन करने तथा सभी सरकारी विभागों में उन्हें तत्काल भरने की पुरजोर माँग को लेकर सचिवालय में महिला, बाल, दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक विभाग की सचिव आईएएस अनीता रामचंद्रन से भेंट कर ज्ञापन सौंपा।

अखिल भारतीय दृष्टिहीन परिसंघ उपाध्यक्ष पोनुगोटी चोक्का राव, दिव्यांगजन कल्याण बोर्ड अध्यक्ष जी. अंजैया गौड़, कोषाध्यक्ष एन. परमेश, सदस्य जी. अजीत कुमार, जनसंपर्क अधिकारी के मधुसूदन राव ने अनीता रामचंद्रन से भेंट कर संघ की लंबे समय से लंबित माँगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि वर्तमान दिव्यांगजन कल्याण निदेशक, जो आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, के स्थान पर दिव्यांगजन कल्याण अधिनियम 2016 के अनुसार दिव्यांगजनों के लिए स्वतंत्र राज्य आयुक्त की नियुक्ति की जाए।

Ad

यह भी पढ़ें… करमनघाट हनुमान मंदिर में होगा छठ पूजा का आयोजन

साथ ही दृष्टिहीन कर्मचारियों को उनकी सेवानिवृत्ति पर तुरंत सेवानिवृत्ति लाभ प्रदान किया जाए। अनीता रामचन्द्रन ने कहा कि राज्य आयुक्त की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है। दृष्टिहीन कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति लाभों के संबंध में वह उक्त अनुरोध को वित्त विभाग को भेजेंगी।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button