हैदराबाद और गुड़गांव में लाइव शो करेंगे अमेरिकी गायक पिटबुल

Ad

दिल्ली, हॉलीवुड रैपर और सिंगर पिटबुल फिर से भारत में लाइव परफॉर्म करने वाले हैं। उनके फैंस इस खबर से बहुत एक्साइटेड हैं। इस म्यूजिकल टूर की शुरुआत 6 दिसंबर को गुरुग्राम के हुडा ग्राउंड से होगी जिसके बाद 8 दिसंबर को पिटबुल हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में परफॉर्म करेंगे। इस खबर की जानकारी बुक माय शो ने अपने ओफिशिअल सोशल मीडिया अकाउंट पर दी, जिसमें लिखा गया- ‘भारत तैयार हो जाइए, मिस्टर वर्ल्डवाइड फिर लौट रहे हैं। पिटबुल के नाम से मशहूर अमेरिकी रैपर-गायक अर्मांडो क्रिश्चियन पेरेज फिर से भारत आने वाले हैं। वह गुड़गांव और हैदराबाद में प्रस्तुति देंगे। पिटबुल के लोकप्रिय ट्रैक में “टिम्बर”, “होटल रूम सर्विस”, “नो लो ट्रेट्स” शामिल हैं।

दुनिया भर में हैं फेमस

इससे पहले उन्होंने 2011, 2017 और 2019 में भारत में प्रस्तुति दी है। उनका संगीत कार्यक्रम “पिटबुल: आई एम बैक” दौरे का हिस्सा होगा, जो 6 दिसंबर को गुड़गांव के हुडा ग्राउंड में होगा। 

गुरुग्राम और हैदराबाद में होगी लाइव परफॉर्मेंस

इसके बाद 8 दिसंबर को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में वह एक और प्रस्तुति देंगे। ‘BookMyShow’ ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट में यह जानकारी साझा की। पोस्टर में गायक की तस्वीर के साथ कार्यक्रम की तारीखें भी लिखी हुई हैं।

Ad

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “मिस्टर वर्ल्डवाइड अपनी यात्रा ‘पिटबुल: आई एम बैक’ के साथ भारत आ रहे हैं।” भारत में अपने कार्यक्रम के बाद वह बहरीन जाएंगे, जहां 11 दिसंबर को उनका संगीत कार्यक्रम होगा। 

पिटबुल का भारत से खास लगाव

गुरुग्राम और हैदराबाद के म्यूजिक लवर्स के लिए ये मौका बिल्कुल खास होने वाला है, पिछली बार जब पिटबुल भारत आए थे तब उन्होनें खुद स्टेज पर उतरकर अपनी धमाकेदार बीट्स और हिट गानों के साथ फैंस को थिरकने पर मजबूर कर दिया था। इसीलिए ऐसा माना जा रहा है कि ये कॉन्सर्ट भी एक मेमोरेबल एक्सपीरियंस बन जाएगा क्योंकि पिटबुल हमेशा अपने शो में मज़ा, एनर्जी और इंटरैक्शन का फुल डोज़ देते हैं। (भाषा)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button