आंध्र प्रदेश की टीम ने किया तेलंगाना आबकारी नीति का अध्ययन

हैदराबाद, तेलंगाना की आबकारी नीति और उसके कार्यान्वयन के तरीकों पर अध्ययन करने के लिए आंध्र प्रदेश आबकारी विभाग की टीम ने आबकारी भवन का दौरा किया। आज सुबह नामपल्ली स्थित आबकारी भवन में आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त सैयद यासीन कुरैशी, संयुक्त आयुक्त सुरेश राठौड़ और सहायक आयुक्त श्रीनिवास ने आंध्र प्रदेश के अधिकारियों को तेलंगाना की शराब नीति के संचालन, नियमों और डिजिटल बिक्री प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
शराब नियंत्रण और राजस्व सुधार पर हुई चर्चा
पड़ोसी राज्य के अधिकारियों ने विशेष रूप से तेलंगाना में शराब की बिक्री, डिजिटल माध्यमों से भुगतान की प्रक्रिया, दुकानों में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी हासिल की। टीम में गुंटूर के उपायुक्त डॉ. के. श्रीनिवास और पालनाडु के डीपीईओ मणिकंठ को अतिरिक्त आयुक्त कुरैशी ने विस्तृत जानकारी दी।
बताया गया कि टीम ने यह भी पूछा कि रिटेल शराब दुकानों से डिजिटल रूप में भुगतान कैसे प्राप्त किए जाते हैं, भुगतान की निगरानी कैसे की जाती है और इससे जुड़ी तकनीकी प्रक्रियाएं क्या हैं। राज्य के अधिकारियों सभी आवश्यक जानकारियों के बारे में पूरी जानकारी दी।

इसके बाद आंध्र प्रदेश के अधिकारियों ने बताया कि आंध्र-प्रदेश में नई शराब नीति तैयार करने के लिए अन्य राज्यों की नीतियों का अध्ययन किया जा रहा है। इसके तहत तेलंगाना के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र की शराब नीतियों की जानकारी जुटाई जा रही है। जिसके तहत आंध्र प्रदेश के आबकारी आयुक्त सी. श्रीधर के नेतृत्व में विभिन्न टीमों को अलग-अलग राज्यों में भेजा जा रहा है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




