श्री जगन्नाथ मठ माधवदास जीरा, सीताराम बाग में अन्नकूट 1 नवंबर को

Ad

हैदराबाद, श्री जगन्नाथ मठ माधवदास जीरा, सीतारामबाग स्थित अति पुरातन हनुमान मंदिर एवं श्री जगन्नाथ मठ के वैकुंठवासी श्रीश्रीश्री त्रिदंडी श्रीनिवास व्रतधर जीयर स्वामीजी के शिष्य अच्युत रामानुजाचार्य के प्रत्यक्ष पर्यवेक्षक में आगामी 1 नवंबर को अन्नकूट का आयोजन किया जाएगा।

अमित मिश्रा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अन्नकूट के अंतर्गत आरती शाम 6 बजे होगी। सुंदरकांड का आयोजन शाम 7 बजे से रहेगा। तत्पश्चात महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा।

अन्नकूट की व्यवस्था के लिए बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें गोपाल सोनी, अर्जुनलाल अग्रवाल, नरसिंग दास कासट, दामोदरदास मूंदड़ा, भरत कलंत्री, जीतेंद्र अवस्थी, आलोक प्रसाद तिवारी, दुर्गा प्रसाद दुबे, राहुल किशोर अवस्थी, मधुबाला उपाध्याय व कांता अग्रवाल ने भाग लिया।

Ad

यह भी पढ़ें… अग्रसेन बैंक बंजारा हिल्स शाखा में एटीएम केन्द्र उद्घाटित

अन्नकूट में टिफिन की व्यवस्था टोकन के अनुसार की जाएगी। अच्युत रामानुजाचार्य ने भक्तों से अन्नकूट में अधिक संख्या में भाग लेने का निवेदन किया।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button