असोसिएटेड एडवरटाइजिंग के ‘टी-सेफ’ कैंपेन को एएफएए का ‘चेंज मेकर्स फॉर गुड’ अवॉर्ड

Ad

हैदराबाद, असोसिएटेड एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड को एशियन फेडरेशन ऑफ एडवरटाइजिंग असोसिएशन्स (एएफएए) ने नेशनल गवर्नमेंट कैटेगरी में मशहूर चेंज मेकर्स फॉर गुड अवॉर्ड से सम्मानित किया। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह अवॉर्ड एजेंसी के असरदार टी-सेफ अवेयरनेस कैंपेन के लिए प्रदान किया गया, जिसे तेलंगाना सरकार की महिला सुरक्षा विंग के लिए सोचा और चलाया गया था। यह दमदार कैंपेन अब बीजिंग में होने वाले मशहूर एएफएए अवॉर्ड्स में भारत का प्रतिनिधत्व करेगा।

यह अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म टी-सेफ पर आधारित है, जो तेलंगाना स्टेट पुलिस की एक ज़रूरी राइड मॉनिटरिंग सर्विस है। कहानी में एक महिला देर रात अकेले सफर कर रही है और टी-सेफ नंबर का इस्तेमाल करती है। फिल्म में पुलिस की उसकी सुरक्षा के प्रति लगन को अच्छे से दिखाया गया है, जिसमें समय-समय पर चेकिंग करना भी शामिल है, भले ही वह उनके कॉल का जवाब न दे।

कैंपेन का मकसद लोगों को इस पहल के असर के बारे में बताना, महिलाओं को भरोसे के साथ सर्विस इस्तेमाल करने के लिए बढ़ावा देना और रात में सफर करने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने में मदद करना है। फिल्म के प्रोडक्शन को गोदरेज जर्सी और फ्रीडम हेल्दी कुकिंग ऑयल्स की स्पॉन्सरशिप से सपोर्ट मिला।

Ad

यह भी पढ़ें… अभिनेता चिरंजीवी ने पुलिस आयुक्त वी.सी. सज्जनार से शिष्टाचार भेंट की

असोसिएटेड एडवरटाइजिंग भारत की सबसे पुरानी इंडिपेंडेंट एडवरटाइजिंग एजेंसी है, जो मेनलाइन एडवरटाइजिंग, डिजिटल मार्पेटिंग, मीडिया प्लानिंग, क्रिएटिव्स, टेक इनोवेशन, एनिमेशन और फिल्म प्रोडक्शन में अपनी साबित एक्सपर्टीज़ के लिए जानी जाती है। नेशनल और इंटरनेशनल दोनों स्टेज पर ब्रांड्स की स्ट्रेटेजिक प्लेसमेंट में एजेंसी के लगातार परफॉर्मेंस से उन्हें कई तारीपें मिलती रहती हैं।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button