एफटीसीसीआई में ईएलआई और एमनेस्टी योजनाओं पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


हैदराबाद, फेडरेशन ऑफ तेलंगाना चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफटीसीसीआई) द्वारा रेड हिल्स स्थित परिसर में ईएलआई योजना, एसपीआरईई-2025 तथा एमनेस्टी योजना-2025 पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एफटीसीसीआई के अध्यक्ष आर. रवि कुमार ने उद्घाटन वक्तव्य देते हुए कहा कि सरकार ने हाल ही में औपचारिक रोजगार को मजबूत करने और व्यापक कर्मचारी कल्याण सुनिश्चित करने हेतु कर्मचारी संबद्ध योजना (ईएलआई योजना), एसपीआरईई-2025 (नियोक्ता और कर्मचारी पंजीकरण संवर्धन योजना) के साथ एमनेस्टी योजना-2025 शुरू की है। उन्होंने कहा कि इन पहलों का उद्देश्य संगठनों को औपचारिक क्षेत्र में अधिक से अधिक कर्मचारियों को लाना है।
साथ ही पिछले अनुपालन दायित्वों को नियमित करने और जहाँ लागू हो, एमनेस्टी प्रावधानों के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि आज के गतिशील व्यावसायिक परिवेश में इन पहलों के बारे में जागरूकता और समझ बेहद आवश्यक है।

यह भी पढ़ें… एफटीसीसीआई ने एचआर अचीवर्स अवॉर्ड्स-2025 हेतु आमंत्रित किए नामांकन
योजनाओं के लाभ और अनुपालन पर विशेषज्ञों ने दी जानकारी
नियोक्ताओं, मानव संसाधन पेशेवरों और उद्योग प्रतिनिधियों को इस बारे में स्पष्ट मार्गदर्शन की आवश्यकता है कि योजनाओं को प्रभावी ढंग से कैसे लागू किया जाए, अनुपालन सुनिश्चित किया जाए और दिए गए प्रोत्साहनों का लाभ कैसे उठाया जाए। कार्यक्रम में कर्मचारी राज्य बीमा निगम तथा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों और उद्योग के विशेषज्ञों ने योजनाओं के उद्देश्यों, लाभों और अनुपालन पहलुओं पर महत्वर्प्णू जानकारियाँ साझा कीं।
अवसर पर एफटीसीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के.के. माहेश्वरी, सेवानिवृत क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त जे. श्रीनिवास, ईएसआईसी क्षेत्रीय निदेशक राजीव लाल, उपनिदेशक महेश नराला, एचआर चेंबर्स आउटसोर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रामचंद्र राव एस.वी. सहित अन्य उपस्थित थे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
