देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे हैं अजहर : किशन रेड्डी

हैदराबाद, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे कांग्रेस के पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोपों का उल्लेख करते हुए केंद्रीय कोयला व खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने उन्हें अपराधी व देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त बताया। उन्होंने कहा कि लाइफ टाइम सस्पेंड होकर सीबीआई जाँच का सामना कर रहे व्यक्ति, जिस पर कई मामले दर्ज हैं, जिसने देश का गौरव मिट्टी में मिला दिया, का नाम मंत्री पद के लिए राज्यपाल को भेजने वाली कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए।
भाजपा मुख्यालय श्यामाप्रसाद मुखर्जी भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि मोहम्मद अजहरुद्दीन पर कोई सीधा-साध केस दर्ज नहीं है, बल्कि देश के गौरव को मिट्टी में मिलाने वाले गंभीर मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि अजहरुद्दीन कोई विधायक या विधान परिषद सदस्य तक नहीं हैं, ऐसे में चुनावी मतदान के सप्ताहभर पहले मंत्री पद देना और हड़बड़ाहट में शपथ दिलाना क्या तुष्टीकरण की राजनीति नहीं है।
किशन रेड्डी बोले– कांग्रेस मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक मानती है
किशन रेड्डी ने कहा कि 22 माह से सत्ता में रही कांग्रेस पार्टी में कई अल्पसंख्यक मौजूद हैं, किसी को मंत्री नहीं बनाने वाली कांग्रेस पार्टी मुसलमानों पर प्रेम के चलते अजहरुद्दीन को मंत्री नहीं बना रही है, बल्कि मुसलमानों के वोट पाने के लिए मंत्री बना रही है, वरना 15 दिन बाद भी शपथ दिला सकती थी। किशन रेड्डी ने कहा कि बीआरएस का काम गत लोकसभा चुनाव में ही तमाम हो चुका है। जनता ने सलाम करके केसीआर को फार्म हाउस में बिठा दिया। अब ब्रेकिंग न्यूज व स्टेटमेंटों से बीआरएस फिर कभी नहीं उभरने वाली।
किशन रेड्डी ने कहा कि पहले केसीआर की पार्टी ने मजलिस को पाला पोसा, अब कांग्रेस पाल रही है। दोनों पार्टियों के बीच मजलिस के आगे घुटने टेकने में स्पर्धा हो रही है। उन्होंने कहा कि 10 सालों तक सत्ता में रहकर पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर ने मजलिस को पाला पोसा और कहा था कि ओवैसी को विमान में साथ लेकर देशभर में घूमेंगे, बीजेपी के खिलाफ जनता को संगठित करेंगे, परंतु जनता ने केसीआर को फार्म हाउस में बैठा दिया। उन्होंने कहा कि गत विधान परिषद चुनाव में शिक्षित वर्ग (टीचरों व स्नातकों, ग्रैजुएट्स) ने बीजेपी को जिताया था, बीआरएस को नहीं।
किशन रेड्डी ने कहा कि मजलिस को पालने वाले केसीआर की जिम्मेदारी अब मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और सासद राहुल गांधी निभा रहे हैं। जी. किशन रेड्डी ने हाल में घटकेसर के रामपल्ली में गौ रक्षक प्रशांत कुमार (सोनू सिंह) पर मजलिस नेता इब्राहिम कुरैशी द्वारा गोली चलाने का उल्लेख करते हुए कहा कि इब्राहिम का संबंध मजलिस प्रमुख व सांसद असदुद्दीन औवैसी तथा हज हाउस के पूर्व चेयरमैन रहे बीआरएस नेता मोहम्मद सलीम के साथ है।
यह भी पढ़ें… भट्टी विक्रमार्का ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा, ग्रामीण युवाओं को कोचिंग सुविधा
किशन रेड्डी का आरोप– मजलिस दे रही गौ तस्करों को संरक्षण
किशन रेड्डी ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मजलिस प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी व बीआरएस नेता मोहम्मद सलीम के साथ चित्रों को दर्शाया। इसके अलावा मजलिस के बहादुरपुरा विधायक मोहम्मद मुबीन व रसूलपुरा पार्षद मोहम्मद खादर के साथ इब्राहिम कुरैशी के चित्र मीडिया को दिखाए। उन्होंने आरोप लगाया कि गौ तस्कर माफिया को मजलिस पार्टी का पूरा संरक्षण है।
किशन रेड्डी ने कहा कि गो तस्करों पर यदि पुलिस कोई कदम उठाती भी है, तो तुरंत मजलिस की बचाव टीम मैदान में उतरकर आरोपियों व गायों को छुड़ाकर ले चली जाती है। उन्होंने कहा कि इस माफिया के संरक्षण के लिए मजलिस ने अलग से एक प्रकोष्ठ बनाक् रखा है, जिसमें मजलिस के बहादुरपुरा विधायक मोहम्मद मुबीन व रसूलपुरा पार्षद मोहम्मद खादर की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने मजलिस के आगे हथियार डाल दिए हैं।
जिस कांग्रेस पार्टी ने गौहत्या निषेध कानून बनाया था, उस पर अमल नहीं कर रही है और गौहत्यारों को प्रोत्साहन दे रही है। उन्होंने कहा कि गौ हत्या निषेध कानून पर अमल करने का काम जिस पुलिस पर है, उसका काम गौरक्षक कर रहे हैं। पुलिस गौरक्षकों को संरक्षण देने के बजाए गौ हत्यारों व माफिया को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि राचकोंडा पुलिस आयुक्त ने सोनू सिंह कांड के आरोपियों में से दो को गिरफ्तार करने और एक के फरार होने की जानकारी देते हुए कहा है कि इब्राहिम को गौ रक्षकों द्वारा पशु परिवहन रोकने पर करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
किशन रेड्डी ने गौ तस्करी और माफिया पर साधा निशाना
किशन रेड्डी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि गौ हत्या निषेध कानून का उल्लंघन कर कत्लखाने ले जा रही गायों को बचाने से माफिया को करोड़ रुपये का नुकसान होने संबंधी बयान पुलिस आयुक्त कैसे दे सकते हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि गौ हत्या माफिया की कठपुतली बनी पुलिस को चाहिए कि वह गौ तस्करों पर अंकुश लगाए। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में हर महीने हजारों गायों की हत्या की जा रही है।
महाराष्ट्र, मध्य-प्रदेश व छत्तीसगढ से सीमा पार कर किसानों के खेतों से चुराई गई गाएँ अवैध परिवहन के माध्यम से तेलंगाना लाई जा रही हैं। इसमें इब्राहिम कुरैशी की अहम भूमिका है। कुरैशी बड़ा माफिया चला रहा है। उसने सोनू सिंह पर गोली चलाने के लिए जिस रिवाल्वर का उपयोग किया, वह भी छत्तीसगढ से अवैध रूप से लायी गयी। इब्राहिम को कांग्रेस और बीआरएस दोनों का संरक्षण है।
किशन रेड्डी ने कहा कि राज्य सरकार को पत्र लिखकर अवैध रूप से संचालित 39 अवैध कत्लखानों के नामों के साथ सूची प्रदान की गई थी। अब सरकार जवाब दे कि इनमें से कितने कत्लखाने बंद किए गए। अवसर पर प्रदेश एससी मोर्चा राष्ट्रीय सचिव एस. कुमार, प्रदेश किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बसवा लक्ष्मीनारायण, प्रदेश मुख्य आधिकारिक प्रवक्ता एन.वी. सुभाष, उपाध्यक्ष शांति कुमार, प्रकाश रेड्डी व अन्य उपस्थित थे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





